|

Bihar Train Alert: पटना हावड़ा और पटना रांची Vande Bharat समेत दर्जनों ट्रेनों का बदला समय, जानिए नया टाइम टेबल

पटना हावड़ा और पटना रांची Vande Bharat समेत 22 ट्रेनों का बदला टाइम-टेबल

Bihar Train Alert: पूर्वी मध्य रेलवे ने बिहार से गुजरने वाली 18 ट्रेनों के समय सारणी में परिवर्तन किया है। इन ट्रेनों के अलावा कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला भी लिया गया है इसके अलावा दानापुर मंडल की 18 ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया है। आई आपको बताते हैं इन ट्रेनों की नईं समय सारणी और रेलवे बोर्ड द्वारा अन्य ट्रेनों के ठहराव और परिचालन को लेकर किए गए अन्य निर्णय।

रेलवे द्वारा अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और कई स्पेशल ट्रेनों को पूजा और त्योहार के लिए परिचरिलित करने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दे कि बिहार से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव हुआ है आईए जानते है किन ट्रेनों के समय सारणी में हुआ परिवर्तन-

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम खुलने का समय
13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस दानापुर: 5:25 AM, पटना जंक्शन: 5:50 AM, रवाना: 5:55 AM
13402 दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस दानापुर: 4:20 PM, पटना जंक्शन: 4:45 PM, रवाना: 4:50 PM
15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस पटना जंक्शन: 5:00 PM
12350 नयी दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस किऊल जंक्शन: 4:55 PM, प्रस्थान: 5:00 PM
11427 पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस किऊल जंक्शन: 12:25 PM, रवाना: 12:30 PM
18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस पटना जंक्शन: 10:00 AM
03268 पटना-किऊल पैसेंजर पटना जंक्शन: 9:05 PM
03612 सासाराम-पटना पैसेंजर पटना जंक्शन: 11:20 AM
03376 बक्सर-पटना पैसेंजर पटना जंक्शन: 11:40 AM
गया-पटना पैसेंजर गया-पटना पैसेंजर पटना जंक्शन: 9:35 PM
03620 सासाराम-आरा पैसेंजर आरा जंक्शन: 10:35 AM
03672 सासाराम-आरा पैसेंजर आरा जंक्शन: 12:55 PM

IRCTC Tour Package:अक्टूबर महीने में दक्षिण भारत घूमने का शानदार मौका, बंपर छूट के साथ करें टिकट बुक; जाने पैकेज डीटेल्स

नयी समय–सारणी में नयी ट्रेनें:

ट्रेन संख्या रूट दिन
22347/22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन
22349/22350 पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन
15555/15556 बापूधाम-पाटलिपुत्र मोतिहारी इंटरसिटी प्रतिदिन
03237/03238 फतुहा–हिलसा–फतुहा मेमू पैसेंजर प्रतिदिन
18617/18618 रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस प्रतिदिन
पटना हावड़ा और पटना रांची Vande Bharat समेत 22 ट्रेनों का बदला टाइम-टेबल
पटना हावड़ा और पटना रांची Vande Bharat समेत 22 ट्रेनों का बदला टाइम-टेबल

आपको बता दे की पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को और पटना-रांची वंदे भारत  (Vande Bharat) एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

पितृपक्ष मेला के लिए स्पेशल ट्रेन

Pitru Paksh 2023: झारखंड के पिंडदानियों का पितृपक्ष मेले में आना हुआ आसान, दो प्रमुख घाटों पर इन ट्रेनों का होगा ठहराव
Pitru Paksh 2023: झारखंड के पिंडदानियों का पितृपक्ष मेले में आना हुआ आसान, दो प्रमुख घाटों पर इन ट्रेनों का होगा ठहराव

गया में पितृपक्ष मेले के अवसर पर द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पाटलिपुत्र और गया के बीच स्पेशल गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है गाड़ी संख्या 05553/05554 पाटलिपुत्र -गया -पाटलिपुत्र विपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन हर रोज किया जा रहा है। आपको बता दे कि इस ट्रेन का परिचालन 29 सितंबर से किया जा रहा है और यह 14 अक्टूबर तक हर रोज चलेगी।

महापर्व छठ पर होगा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

आपको बता दे कि बिहार में छठ के समय हर साल यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है और इसी को ध्यान में रखते हुए पहले से ही पूर्वांचल और बिहार की ट्रेनों की सीट भरने के कारण रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी।

chaiti chhath mahaparv

रेलवे ने छठ के अवसर पर स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश जारी कर दिया है, बता दे कि बिहार और उसके आसपास के राज्यों की ट्रेनों में टिकटों की वेटिंग लिस्ट सबसे ज्यादा है। लखनऊ जंक्शन- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की सेकंड सिटिंग क्लास में अभी से ही वेटिंग 26 हो गई है, इसी कारण रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है।

IRCTC Kashmir Tour Package 2023:हवाई जहाज से कश्मीर घूमने का शानदार ऑफर, बंपर छूट के साथ आज ही टिकट बुक करें; जाने पैकेज डीटेल्स