4 सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसे चलाने के लिए नहीं पड़ेगी लाइसेंस की जरूरत, कीमत भी बहुत कम

4 most amazing electric scooters

4 Most Amazing Electric Scooters: आज के इस आधुनिक युग में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती जा रही है। मार्केट में आपको तरह-तरह की फंक्शन वाली नई इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाएगी। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको चलाने के लिए ड्राइवरी लाइसेंस के लिए जरूरत नहीं पड़ेगी।

Okinawa Lite

बिना ड्राइवरी लाइसेंस के चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में पहला नाम है Okinawa Lite, इस स्कूटर को कंपनी के द्वारा काफी आकर्षक और सुंदर तरीके से डिजाइन किया गया है|

बता दे की इसमें पावरफुल बैटरी पैक लगाया गया है यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 60 किलोमीटर की रेंज तक चलेगी। इस स्कूटर का मार्केट में 66993 रुपए कीमत तय की गई है।

Okinawa Lite Electric Scooter
Okinawa Lite Electric Scooter

Komaki XGT KM

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है Komaki XGT KM, इस स्कूटर को कंपनी के द्वारा काफी पावरफुल और आकर्षक बनाया गया है बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बार बैटरी चार्ज करने के बाद 60 से 65 किलोमीटर तक चलेगी|

जानकारी के लिए आपको बता दे की कंपनी के द्वारा इसमें 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड ऑफर करती है। बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 56890 रुपए तय की गई है।

KOmaki XGT KM
KOmaki XGT KM Electric Scooter

Ampere Reo Elite

इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर है Ampere Reo Elite, इस स्कूटर को कंपनी के द्वारा काफी आकर्षक और मजेदार लोग के साथ डिजाइन किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्कूटर में जो बैटरी इस्तेमाल कंपनी के द्वारा किया गया है वह काफी मजबूत है।

एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद 55 से 60 किलोमीटर तक चलेगी यह स्कूटर, इस स्कूटर का बाजार में कीमत 42999 रुपये की गई है।

ampere-reo-elite
Ampere ReoE lite Electric Scooter

Okinawa R30

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है Okinawa R30, इस स्कूटर का कंपनी के द्वारा काफी मजबूत और अच्छे फिनिशिंग के साथ डिजाइन किया गया है देखने में या स्कूटर काफी आकर्षक लुक देता है।

बाजार में इस स्कूटर की कीमत 61,998 रुपये तय की गई है। एक बार इस स्कूटर को फुल चार्ज करने के बाद 60 किलोमीटर तक चलेगी।

Okinawa R30 Electric Scooter
Okinawa R30 Electric Scooter

यह भी पढ़े:-पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम कुछ ही सालों में बना सकती है आपको लखपति, पति-पत्नी के लिए ख़ास है यह स्कीम