IRCTC Tour Package:अक्टूबर महीने में दक्षिण भारत घूमने का शानदार मौका, बंपर छूट के साथ करें टिकट बुक; जाने पैकेज डीटेल्स

अक्टूबर महीने में दक्षिण भारत घूमने का शानदार मौका, बंपर छूट के साथ करें टिकट बुक; जाने पैकेज डीटेल्स

IRCTC South India Tour Package: अगर आप भी दक्षिण भारत में स्थित मीनाक्षी टेंपल रामेश्वरम और कन्याकुमारी जैसे धर्मस्थलों का दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए लाया है एक बेहतरीन मौका।

दरअसल, भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी मिलकर “देखो अपना देश” के तहत भारत गौरव ट्रेन के द्वारा लोगों को दक्षिण भारत के प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण कराने जा रही है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन के जरिए लोगों को देश की तमाम जगहों की यात्रा करने का मौका मिल रहा है। आपको बता दे कि देखो अपना देश के तहत चलने वाली भारत गौरव ट्रेन से आप तिरुपति, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम का भ्रमण कर सकेगें।

यह ट्रेन 25 अक्टूबर को गोंडा से खुलेगी आपको बता दे की ट्रेन भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा, पाकुड़, रामपुर हाट, बोलपुर, शांतिनिकेतन, वर्धमान,कोलकाता, खड्गपुर बालासोर, भद्रख कटक भुवनेश्वर और खुर्दा रोड पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी।

आपको बता दे कि यह ट्रेन दिनांक 25 अक्टूबर को गोंडा से खुलेगी और 5 नवंबर को वापस लौटेगी इसके अलावा आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति 26 सितंबर से आने वाले सात दिनों में इस बुक करते हैं तो उन्हें ₹500 की छूट दी जाएगी।

टूर पैकेज जुड़ी जरूरी बातें

टूर पैकेज का नाम Dakshin Bharat Darshan by Bharat Gaurav Tourist Train
पैकेज का कोड EZBG11
टूर अवधी 11 रातें और 12 दिन
यात्रा कार्यक्रम 25 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023
तीर्थ स्थल तिरूपति-मीनाक्षी मंदिर-रामेश्वरम-कन्याकुमारी-त्रिवेंद्रम
बोर्डिंग स्टेशन गोड्डा-भागलपुर-कहलगांव-साहिबगंज-बरहरवा-पाकुड़-रामपुर हाट-बोलपुर शांतिनिकेतन-बर्धमान-कोलकाता-खड़गपुर-बालासोर-भद्रख-कटक-भुवनेश्वर-खुर्दा रोड जंक्शन

बिहार स्पेशल: IRCTC के साथ करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, रहना खाना सब फ्री

ये मिलेगी सुविधाएँ

  • वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्री विश्राम
  • शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन)
  • सुबह और शाम को चाय का प्रावधान
  • प्रत्येक दिन दो बोतल पानी प्रदान की जाएगी
  • घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था होगी
  • कोच में सुरक्षागार्ड सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे

जानिए कितना देना होगा किराया

श्रेणी यात्रा की विवरण यात्रा शुल्क प्रति व्यक्ति
इकोनॉमी क्लास स्लीपर क्लास से यात्रा 21,300 रुपये
स्टैंडर्ड 03 एसी क्लास से यात्रा 33,300 रुपये
कम्फर्ट 03 एसी क्लास से यात्रा 36,400 रुपये

ऐसे कराए बुकिंग

भारत गौरव योजना के अंतर्गत चलने वाली इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट http://www.irctc.com पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी रजिस्टर्ड आईआरसीटीसी एजेंट से भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं। हमारे द्वारा बुकिंग करने के लिए Book now पर क्लिक करें।

भारत में रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल और आईआरसीटीसी के संयुक्त प्रयास यह कार्यक्रम किया जा रहा है और इसके लिए यात्रियों को 33% की छूट भी दी जा रही है।

IRCTC दे रहा है 33% की छूट, अब इतने सस्ते में करे माता वैष्णो देवी के दर्शन, रहना खाना सब मुफ्त