IRCTC Dakshin Bharat Tour: बिहार के लोगों को IRCTC का तोहफा, सस्ते में घूम लीजिए दक्षिण भारत के 5 तीर्थ स्थल
		IRCTC Dakshin Bharat Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की ओर से ”देखो अपना देश” के तहत भारत गौरव ट्रेन ( IRCTC Bharat Gaurav Train) के जरिए लोगों को देश के तमाम जगहों की यात्रा करने का मौका मिल रहा है।
इसी कड़ी में IRCTC ने दक्षिण भारत के 5 तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए एक विशेष टूर पैकेज लांच किया है, यह स्पेशल ट्रेन झारखंड के गोड्डा से 25 अक्तूबर को रवाना होगी हालाँकि बिहार के भी दो ऐसे स्टेशन है जहाँ से आप इस टूर पैकेज का हिस्सा बन सकते है। तो आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से –
टूर पैकेज की खास बातें
- टूर पैकेज का नाम – Dakshin Bharat Darshan by Bharat Gaurav Tourist Train
 - पैकेज का कोड – EZBG11
 - टूर अवधी – 11 रातें और 12 दिन
 - यात्रा कार्यक्रम – 25 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023
 - तीर्थ स्थल – तिरूपति-मीनाक्षी मंदिर-रामेश्वरम-कन्याकुमारी-त्रिवेंद्रम
 - बोर्डिंग स्टेशन – गोड्डा-भागलपुर-कहलगांव-साहिबगंज-बरहरवा-पाकुड़-रामपुर हाट-बोलपुर शांतिनिकेतन-बर्धमान-कोलकाता-खड़गपुर-बालासोर-भद्रख-कटक-भुवनेश्वर-खुर्दा रोड जंक्शन
 - बुकिंग लिंक – यहाँ क्लिक करें
 
मिलेगी ये सुविधाएँ
- चुने गए पैकेज के मुताबिक SL/3AC में यात्रा
 - चुने गए पैकेज के मुताबिक AC/Non-AC रूम में रात बिताने की व्यवस्था
 - चुने गए पैकेज के मुताबिक AC/Non-AC बस से दर्शनीय स्थलों की यात्रा
 - सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना
 - यात्रियों के लिए यात्रा बीमा कवरेज
 - आपकी सहायता के लिए पेशेवर और मैत्रीपूर्ण टूर एस्कॉर्ट्स की उपस्थिति
 - ट्रेन में सुरक्षा की व्यवस्था
 

जानिए कितना देना होगा किराया
आप इस यात्रा के लिए कई अलग अलग ऑप्शन में से किसी को चुन सकते है, इकोनॉमी में स्लीपर क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क 21,300 रुपये प्रति व्यक्ति होगा।
वहीं, स्टैंडर्ड में थ्री एसी क्लास की यात्रा के लिए 33,300 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. कम्फर्ट थ्री एसी क्लास में शुल्क 36,300 रुपये प्रति व्यक्ति होगा

इस तरह से कराए बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

