जरुरी सुचना: पटना-हावड़ा वंदे भारत के उद्घाटन से पहले टाइम टेबल में हुआ बड़ा बदलाव,रेलवे CPRO का बड़ा खुलासा; जाने डिटेल्स
Patna Howrah Vande Bharat Express-बिहार की राजधानी पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है| इस ट्रेन को चलाने के लिए दो बार सफल ट्रायल पूरे हो चुके हैं, अब बस इंतजार है तो प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा हरी झंडी दिखाने की…
पूरी हो चुकी है तैयारी
जानकारी के लिए आपको बता दे की पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ट्रायल रन 5 अगस्त को वहीं दूसरा ट्रायल रन 12 अगस्त को पूरा हुआ था। अधिकारियों के द्वारा ट्रेन के परिचालन की लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है अब बस रेलवे बोर्ड से अंतिम मंजूरी का इंतजार है।
रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रेन का उद्घाटन भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होना है, लेकिन अभी तक उद्घाटन की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। बता दे की पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक राजेंद्र नगर टर्मिनल पर तीन हफ्ते से खड़ी है।

कहते हैं रेलवे सीपीआरओ अधिकारी
पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रेन के परिचालन की तिथि क्या होगी इसका निर्णय शीर्ष स्तर पर होना है। जो भी निर्णय ऊपर के अधिकारियों व जोन के द्वारा लिया जाएगा वह हम लोग के द्वारा पालन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए सीपीआरओ महोदय ने कहा अधिकारियों के द्वारा पटना से हावड़ा चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सफल ट्रेन रन पूरा कर लिया गया है। इसके साथ-साथ पूरे अच्छे तरीके से सर्वे कर लिया गया है ताकि आगे आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
आपको बता दे कि अभी तक इस ट्रेन का किस स्टेशन के लिए कितना किराया होगा कुछ भी तय नहीं हुआ है| इसे लेकर रेलवे ने अभी तक अधिकारियों को भी कुछ सूचना नहीं दी है| अभी ट्रेन के ठहर के लिए भी अंतिम निर्णय बोर्ड के द्वारा आना बाकी है|

समय में भी बड़ा बदलाव
पहले ट्रायल के दौरान जब पटना से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन को चलाया गया था तब कुल दूरी तय करने में 6:30 घंटा का समय लगा था| पहले ट्रायल रन में आई तकनीकी डिगों के कारण से अब जोनर रेलवे समय के बदलाव की तैयारी में है।
मिली जानकारी के मुताबिक अब यह ट्रेन पटना से हावड़ा के बीच की दूरी केवल 6 घंटा में पूरी कर लेगी। संभावना है कि बिहार की राजधानी पटना से इस ट्रेन को सुबह 7:30 बजे के आसपास खोला जाएगा। वापसी में यह ट्रेन हावड़ा से 3:30 बजे खुलने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दे की अभी तक रेलवे के द्वारा आई रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रेन को खुलने का समय 7:55 निर्धारित किया गया था, वही वापसी में हावड़ा से इस ट्रेन को खुलने का समय 3:55 निर्धारित किया गया था।
यह भी पढ़िए:- Vande Bharat मैन्युफैक्चरिंग का आर्डर मिलते ही, रॉकेट बना स्टॉक ,8 महीनो में पैसे डबल

