बिहार में बदला सभी कोचिंग क्लासेज का टाइमिंग, बिहार सरकार ने लिया बड़ा फैसला; देखें नया टाइम टेबल
आजकल बिहार राज्य में शिक्षा विभाग अपनी ही मनमानी से चल रहे है। जिसके कारण विद्यार्थी स्कूल जाने की बजाए शिक्षा के लिए कोचिंग सेंटर में जा रहे है। इस सब को देखते हुए बिहार शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक ने एक बड़ा फैसला लिया है।
कोचिंग सेंटर की टाइमिंग में बदलाव
केके पाठक में स्कूलों में छात्रों की कम हो रही संख्या को देखते हुए बिहार के सभी कोचिंग सेंटर के टाइम में बदलाव किया है। बिहार में स्कूल 9 बजे शुरू हो जाते है और कोचिंग सेंटर भी इस समय के बीच शुरू हो जाते है परंतु अब केके पाठक ने इनका समय बदल कर शाम को कर दिया है।
जब तक स्कूल खुला होगा तब तक बिहार में अब कोई भी कोचिंग सेंटर नहीं खुला होगा। लगातार स्कूलों में कम हो रही विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है। इसमें 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है।
स्कूलों में 75% अटेंडेस जरूरी
कोचिंग सेंटर के समय में बदलाव करने के साथ केके पाठक ने स्कूलों की अटेंडेस में भी अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। एक नोटिस जारी करते हुए उन्होंने कहा कि अब हर छात्र की अटेंडेस कम से कम 75% होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो विद्यार्थी को बिहार बोर्ड में पेपर देने के लिए बैठने नहीं दिया जाएगा।
इसके साथ ही आपको बता दे की केके पाठक ने जब से बिहार के शिक्षा विभाग की कमान संभाली है तब से वह कड़े फैसले ले रहे है। जिसमे उन्होंने 1 जुलाई से सभी सरकारी शिक्षको को स्कूल पहुंचकर ऑनलाइन अटेंडेंस लगवाना जरूरी कर दिया है।

