बिहार के युवा मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ 5 एकड़ में कर रहा है मछली पालन, कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
Fish Farming-आज के इस स्मार्ट युग में युवा पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्छी नौकरी की तलाश में रहते हैं| खूब मेहनत कर अच्छे पैसे मिलने वाला सरकारी नौकरी हर किसी को उम्मीद रहती है|लेकिन यहां मामला पूरा विपरीत है|
इस बार बिल्कुल अलग हुआ है,मर्चेंट नेवी की अच्छी खासी सैलरी वाली जॉब छोड़ कर बांका जिले के रजौन प्रखंड निवासी मोहम्मद शाहनवाज अपने घर वापस आ गए और अपने जमीन पर मछली पालन करने का बहुत बड़ा निर्णय लिया|
हो रही है बंपर कमाई
शाहनवाज अपने 5 एकड़ जमीन में तालाब खुदवा मछली पालन कर रहे हैं। बता दे कि आज के समय में मछली पालन कर लाखों युवा बना रहे हैं कैरियर,मिली जानकारी के अनुसार शाहनवाज सालाना 50 लाख से 60 लाख रूपये कमाई कर रहे हैं |
आमतौर पर देखा जाए तो जिस युवा के अच्छे सरकारी नौकरी लग जाती है|वह कभी इस प्रकार का निर्णय नहीं लेता है। लेकिन शाहनवाज के मछली पालन करने का निर्णय काफी सराहनीय है।

शाहनवाज के पिता अहमद अली सेवानिवृत्त फूड इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड है और सबसे बड़ी बात बेटे के इस निर्णय का भरपूर सहयोग कर रहे हैं| शाहनवाज के द्वारा मछली पालन की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान की गई थी|
नौकरी छोड़ गाँव का रुख
मर्चेंट नेवी में जब शाहनवाज नौकरी कर रहे थे,उसी दौरान वियतनाम और बांग्लादेश जैसे देशों के मछली पालन के तकनीक को देखकर शुरुआत करने की सोची थी। इसके बाद मर्चेंट नेवी जैसे बड़े नौकरी को रिजाइन देकर गांव का रुख कर लिया।
गांव आकर शाहनवाज ने अपने 5 एकड़ खाली खेत पर तालाब बनवाने का निर्माण लिया। मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत में पांच प्रकार की मछली को पालना शुरू किया।

शाहनवाज आज बन चुके युवाओं के प्रेरणा
शुरुआत में जब शाहनवाज नौकरी छोड़ गांव लौटे थे तब लोग हसकर मजाक उड़ाते थे। पूरे गांव में इनकी आलोचना की जाती थी।लकिन इन्वैहोने लोगो की एक न सुनी,वैसे लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा मारते हुए शाहनवाज में मछली पालन में सफलता हासिल कर ली है।
अब उनके गांव के कुछ युवा प्रेरित होकर मछली पालन का प्रशिक्षण ले रहे हैं|शाहनवाज ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह प्रमाण दे दिया है कि नौकरी के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में भी हे ढेरों ऑप्शन। मत्स्य पालन करना आज के समय में बेहतर विकल्प है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक मछली का पालन पोषण करने में 80 से 90 रुपए का लागत आता है। बाजार में वही मछली 140 से 150 रुपए बिकता है।

