बिहार के ये किसान महज 8 कट्ठे में कद्दू की खेती से करते है अच्छी कमाई, जानिए क्या है इनका अनोखा तरीका?

This farmer of Bihar earn well by cultivating pumpkin in just 8 kattha farm

यदि आपके पास भी खाली जमीन पड़ी हुई है और आप भी खेती किसानी में रुचि रखते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि अगर आपके पास खेती करने लायक जमीन है तो इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

दरअसल आज हम आपसे बिहार के एक ऐसे किसान की कहानी साझा करने जा रहे है जो बेहद कम जमीन में खेती करके अच्छी कमाई कर रहे है। ऐसे में आपको भी उनके खेती करने के इस अनोखे तरीके को जरूर जानना चाहिए।

8 कट्ठा में कद्दू की खेती से अच्छी कमाई

बिहार के पूर्वी चंपारण के पिपराकोठी प्रखंड अंतर्गत सूर्यपुर पंचायत के पडौलिया गांव के रहने वाले किसान छोटेलाल प्रसाद यादव मात्र 8 कट्ठा खेत में कद्दू की खेती कर हर महीने 60 हजार रुपया कमा रहे हैं। ये वैसे लोगों के लिए एक प्रेरक बात है, जो खेत रहते हुए भी खेती नहीं करते हैं।

8 कट्ठा के प्लॉट में 250 थल्ला कद्दू का पौधा

किसान छोटेलाल यादव कहा की “वह हर साल कद्दू की खेती करते हैं। कद्दू का मुख्य रूप से दो सीजन होता है। एक सावन एवं दूसरा कार्तिक का महीना। इन दो सीजन में कद्दू का उत्पादन बड़े स्तर पर होता है।”

जहां एक ओर सावन के कद्दू के लिए वैशाख के महीने में बीज डाला जाता है। तो वहीं कार्तिक में कद्दू के फलन के लिए सावन के महीने में ही बीज डाला जाता है। किसान बताते हैं कि इसके लिए उन्होंने सहदेव कंपनी के कद्दू का बीज लगाया था। 8 कट्ठा के प्लॉट में 250 थल्ला कद्दू का पौधा है।

और पढ़े: बिहार में देसी गाय के पालन-पोषण के लिए मिलेगा 75% तक अनुदान, 37 करोड़ की मिली स्वीकृति; जल्दी करें आवेदन

क्या है उनका कद्दू की खेती का तरीका?

उन्होंने आगे बताया कि कद्दू लगाने के लिए सर्वप्रथम खेत को तैयार किया जाता है। बीज डालने के 60 दिन के बाद से कद्दू का उत्पादन शुरू हो जाता है। इस दौरान सोहाई, कीटनाशक, खाद और टॉनिक का इस्तेमाल किया जाता है।

किसान बताते हैं कि बीज लगाने के 60 दिन के बाद से कद्दू का उत्पादन शुरू हो जाता है। अगले एक महीने तक कद्दू का बंपर उत्पादन होता है। इस दौरान प्रति एक दिन पर डेढ़ सौ से 350 पीस कद्दू का उत्पादन होता है।

और पढ़े: बिहार के किसानों पर सरकार मेहरबान, फसलों की सिंचाई पर मिल रहा है बंपर सब्सिडी; जाने आवेदन प्रक्रिया