Potato Onion Crisis in Nepal: नेपाल में आलू और प्याज के लिए मचा हाहाकार, थालियों से गायब हुई सब्जियां, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप
Potato Onion Crisis in Nepal: भारत की करेंसी का नेपाल मे अवमूल्यन का मामला अभी तूल पकड़ चुका है। अब ऐसे में एक और नया मामला सामने आया है। नेपाल में सब्जियों का संकट हो गया है। आम लोगों की थालियों से सब्जी गायब सी हो गई है। नेपाल में आलू (Potato) और प्याज (Onion) के लिए हहकार मचा है।
इन दिनों नेपाल में भारत के आलू- प्याज (Potato Onion Crisis in Nepal) काफी महंगे दाम पर बिक रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है और इसके पीछे क्या वजह है आइए जानते हैं?
नेपाल के लोगों की थाली से साब्जियां गायब
भारतीय मुद्रा के हिसाब से नेपाल (जनकपुर) में आलू 25 से 30 एवं प्याज 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रहे हैं। इसका सीधा असर वहां रोजमर्रा के जीवन से लेकर होटलों पर भी पड़ रहा है। आलू और प्याज के महंगे होने के कारण नेपाल के लोगों की थाली से साब्जियां गायब हो गई हैं या फिर पहले की अपेक्षा कम हो गए हैं।
होटलों व ढाबों पर समोसे या आलू-प्याज से बनी सब्जी तो काफी महंगे दामों पर बिक रही है। नेपाल के व्यापारियों ने कहा कि – “सरकार ने पिछले महीने इन उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (VAT) लगा दिया है। जिसके बाद उन्होंने इनका आयात बंद कर दिया है।”
वहीँ नेपाल में अब इस मुद्दे पर विपक्षी सदस्य ने सरकार पर हमला बोल दिया और सरकार के इस फैसले को जनता विरोधी करार कर रही है।
इन दिनों भारत – नेपाल के बीच व्यापारिक, सामरिक व राजनायिक नजरिये से लगातार नये-नये आदेश जारी किये जा रहे हैं। जिसका सीधा असर दोनों देशों के आम लोगों पर पड़ रहा है।
भारत से भेजे जा रहे आलू-प्याज पर टैक्स
वहीँ नेपाल में भारतीय मुद्रा यानि की रुपया कमजोर होने का मामला अभी तूल पकड़ चुका है। इसके साथ ही नेपाल में भंसार के नये नियम को लेकर दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों के बाजार में मंदी का दौर जारी है। अब नेपाल सरकार के भारत से भेजे जा रहे आलू-प्याज पर नये सिरे से टैक्स लगाये जाने का असर सामने आने लगा है।
इन दिनों नेपाल में आलू-प्याज की कीमत आसमान छू रही है। जानकारी के अनुसार नेपाल सरकार ने बीते 29 जून को अपना केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान आलू-प्याज पर नेपाल सरकार द्वारा 13 फीसदी वैट लगा दिया गया है।
इसके अलावा इसमें अग्रिम टैक्स व भंसार टैक्स भी शामिल है। आलू-प्याज पर कुल मिलाकर 27 फीसदी का टैक्स लग जाने से ये हाल हुआ है।
भारत के आलू-प्याज पर निर्भर नेपाल
गौरतलब है की नेपाल सालों से भारत के आलू-प्याज पर मुख्य रूप से निर्भर रहा है। भारत के आलू प्याज वहां के लोगों को काफी पसंद हैं। या यूं कहें कि जिस प्रकार भारतीय आलू-प्याज के शौकीन हैं, उसी प्रकार नेपाली नागरिक भी। हाल के कुछ दिनों में संबंधों में आ रही खटास से आलू-प्याज का स्वाद भी कम होता जा रहा है।
एक ओर जहां आलू-प्याज पर टैक्स लगाये जाने से नेपाली लोगों के लिए आलू प्याज खरीदना महंगा साबित हो रहा है, तो वहीँ दूसरी ओर भारत से अब व्यापक पैमाने पर आलू प्याज की तस्करी होने लगी है।
तस्कर सीधे रास्ते से लेकर पगडंडियों के रास्ते जमकर आलू-प्याज की तस्करी कर रहे हैं। जनकपुर बाजार के कपड़ा कारोबारी दीपक कुमार बताते हैं कि – “हाल के दिनों में बाजार में काफी उतार चढ़ाव हो रहा है। रुपये के अवमूल्यन होने से यहां की दुकानों में अब भारतीय ग्राहकों की कमी भी हो गयी है।”
और पढ़े: नेपाल में कमजोर हुआ भारतीय मुद्रा, जानिए नेपाल में अब 100 रूपये के बदले कितने नेपाली रूपए मिल रहे

