Rohtas Waterfall: सावन महीने के शुरुआत होते ही चालू हुए रोहतास के सभी झरने, घूमने के है शौकीन! जल्दी देखें पूरा प्लान

Rohtas Waterfall

Rohtas Waterfall: मौसम का मिजाज पूरे बिहार में बदल चुका है| ऐतिहासिक पर्यटक स्थल रोहतास जिला सैलानियों से गुलजार हो गया है| प्रतिदिन यहां का झरना देखने लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं| यदि आप भी यहां जाने सोच रहे हैं, तो यह लेख बिल्कुल आपके लिए है|

बिहार का रोहतास जिला अपने टूरिस्ट स्पॉट के लिए जाना जाता है, तुतला भवानी,कशिश वाटरफॉल,महादेव खो,मंझार कुंड,धुंआ कुंड जैसे दर्जनों ऐसे जलप्रपात झरने हैं। जो प्रकृति दृष्टि से बेहद सुंदर है। बिहार राज्य में अगर बेहतरीन जनों की जब बात होती है उसमें तुतला भवानी टॉप पर आता है। यह वाटरफॉल रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड में आता है।

झरना चालू होते उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जैसे ही तुतला भवानी में झरना गिरने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से खेलती है उसी के अगले सवेरे लाखों की संख्या में लोग परिसर में पहुंच जाते हैं। ऐसा प्रत्येक साल होता है जब झरना गिरते हैं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है । आपको बता दें कि झरना के साथ-साथ परिसर में एक देवी मां का मंदिर भी स्थित है और जहां आस्था जुड़ा हो वहां लोग पहुंचते ही हैं।

परिसर स्थित कुंड में नहा कर मां तुतला के दर्शन करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है ऐसे में अगर सैलानियों को खूबसूरत वाटरफॉल का नजारा मिल जाए तो बात बन जाती है । लगभग पूरे साल इंतजार होता है इस सुहाने वाटरफॉल का…

Rohtas Waterfall

बिहार समेत अन्य राज्यों से आते हैं सैलानी

रोहतास जिला के अलावा आसपास के छठे जिला औरंगाबाद अरवल भभुआ समेत उत्तर प्रदेश व झारखंड के लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने यहां पर आते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि तुतला भवानी परिसर में वन विभाग व कमेटी के टीम के द्वारा अच्छे तरीके से देखभाल वह सारी सुख सुविधा का ख्याल रखा जाता है।

आपको बता दें कि मां तुतला भवानी परिसर में श्रद्धालुओं को जरूरत पड़ने वाली सभी जरूरत की चीज है जैसे डस्टबिन महिला के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम इत्यादि तमाम सुख सुविधाएं कमेटी के द्वारा दी जाती है।

ये भी पढ़े:-बिहार में महंगाई हुई बेकाबू, 3 दिन में 25 फीसदी तक महँगी हुई सब्जियां, जानिए टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम

कैसे पहुंचे तुतला भवानी

बिहार की राजधानी पटना से तुतला भवानी आना बेहद आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन आना होगा जिसकी दूरी राजधानी पटना से लगभग 135 किलोमीटर है।

डेहरी ऑन सोन के बाद तिलौथू के लिए निजी वाहन वोटों से आ जाना होगा उसके बाद आपको तिलौथू से तुतला भवानी के लिए हमेशा ऑटो की सुविधा मिल जाती है।

Rohtas Waterfall

कहते हैं अधिकारी

रोहतास वन विभाग के प्रमुख वनपाल अमित कुमार ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बताया कि श्रद्धालुओं और सैलानियों के एक लंबे इंतजार के बाद मां तुतला भवानी धाम में जोरदार वाटरफॉल शुरू हो गया। इसका इंतजार सैलानियों में काफी दिनों से था।

इंतजार की घड़ी समाप्त हुई तुतला धाम में पहुंचे लाखों श्रद्धालु हो जैसे वाटरफॉल शुरू हुआ खुशी से झूम उठे और श्रद्धालु जय मां तुतला भवानी के जयकारे भी लगाने लगे। वाटरफॉल की वीडियो ऑफ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग अपना मन यहां घूमने जाने के लिए बना रहे हैं।

ये भी पढ़े:-Sawan 2023: इस बार सावन दो महीने का, जानिए कौन से सोमवार रखने है व्रत ? सिर्फ इतने सोमवार व्रत ही रहेंगे मान्य