Shravani Mela 2023 Update: कांवरियों के वेश में छिपे चोरों की इस बार खैर नहीं, बिहार पुलिस ने ऐसे की तैयारी

Security Arrangement In Sultanganj Ganga Ghat And Kanwariya Path

Shravani Mela 2023 Update: आगामी 4 जुलाई यानी मंगलवार से श्रावणी मेला 2023 की शुरुआत होने जा रही है। जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। साथ ही साथ पुलिस विभाग ने सुरक्षा को लेकर भी अपनी तैयारी की है।

जिसमे सबसे बड़ा चैलेंज उन आपराधिक तत्वों से निबटने का होता है जो कांवरियों के वेश में रहते हैं और कांवरियों के बीच रहकर ही चोरी व छिनतई जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसे तत्वों से निबटने के लिए पुलिस ने भी अपनी स्पेशल तैयारी की है।

कांवरिया पथ पर तैनात रहेगी पुलिस बल

आपको बता दे की भागलपुर के सुल्तानगंज से लेकर मुंगेर व बांका जिला अंतर्गत कांवरिया पथ पर पुलिस बल तैनात रहेगी। इसी क्रम में तीनों जिलों में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। दो हजार के लगभग पुलिसबल केवल भागलपुर जिला के मेला क्षेत्र में तैनात किए जा रहे हैं।

इसके अलावा सादी वर्दी व कांवरिया वेश में महिला व पुरुष पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है। आपको कांवरिया पथ पर घुड़सवार दस्ता भी दिखेगा।

खासकर सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट व अन्य घाटों पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तत्वों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। वहीं निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

कांवरियों के वेश में घूमते है चोर

सुल्तानगंज मेला क्षेत्र को कुल 15 सेक्टर में बांटा गया है। जहाँ सादे लिबास में भी पुलिसबलों की तैनाती की जाएगी। ऐसे पुलिसकर्मी संदिग्ध लोगों की जांच व उनसे पूछताछ करेंगे। ज्ञात हो की श्रावणी मेले में गंगा घाट पर हर बार चोरी की शिकायत सामने आती है।

कांवरियों के बैग पलक झपकते ही गायब कर दिए जाते हैं। दरअसल, कांवरिये के वेश में ही ये चोर घाटों व अन्य जगहों पर घूमते हैं।

थोड़ी सी भी लापरवाही कांवरियों को महंगी पड़ जाती है और कांवर यात्रा का आनंद फीका हो जाता है। इसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस सादे लिबास व कांवरियों के वेश में आकर निगरानी करेंगे।

और पढ़े: Sawan 2023: इस बार सावन दो महीने का, जानिए कौन से सोमवार रखने है व्रत ? सिर्फ इतने सोमवार व्रत ही रहेंगे मान्य

सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर भी होगा पहरा

कुछ ऐसी ही तैयारी रेल पुलिस ने सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर भी की है। सादे लिबास में रेलवे पुलिस के जवान स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म पर रहेंगे और संदिग्ध लोगों पर उनकी नजर रहेंगी।

और पढ़े: सावन में पटना के महावीर मंदिर में करें रुद्राभिषेक, चूक न जाए मौका जल्दी करे बुकिंग