खुशखबरी: बिहार के इन जिलों को मिली सिटी बस चलाने की सौगात, कम पैसों में हो जाएगा सफर

City bus will run in these districts of Bihar

बड़े-बड़े शहरों में लोगों का आवागमन तो लगा ही रहता है और इसी भीड़भाड़ से बचने के लिए परिवहन निगम ने बड़ा निर्णय लिया है| यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बिहार के बड़े-बड़े शहरों में सिटी बस चलाने की तैयारी की जा रही है| मिली जानकारी के अनुसार अभी इस खबर पर बैठक में चर्चा हुई है और निर्णय लिया गया है कि आदमी नवंबर के महीने तक बिहार के सभी जिला में सिटी बस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा|

विभाग के द्वारा बिहार के सभी जिलों से रिपोर्ट मांगा गया है कि फिलहाल शुरुआती दौर में कहां पर बस सेवा शुरू करनी चाहिए जवाब मिलने के बाद इस पर फिर से बैठक बुलाई जाएगी उसके बाद लिया जाएगा निर्णय| सिटी बस के चलने से आम लोगों को मिलेगा काफी राहत पहला तो समय की बचत और ऐसे भी लगेंगे बहुत कम|

City bus will run in these districts of Bihar

प्रतिदिन सफर करने वाले को मिलेगा लाभ

सिटी बस के चलने से बच्चों से लेकर बोलो तक को मिलेगी सहूलियत। इनमें से सबसे आसान बच्चों को स्कूल व कॉलेज जाना या बड़े लोगों को ऑफिस जाने में मिलेगी सुविधा अभी बता दे कि ऐसी सुविधा बिहार में केवल राजधानी पटना में उपलब्ध है इसको छोड़ बिहार के और किसी भी जगह पर नहीं है सिटी बस की सुविधा

सिटी बस के ना होने से लोगों को झेलना पड़ता है काफी परेशानी जैसे घंटों देर ऑटो का इंतजार और इसके सिवा कोई विकल्प भी नहीं बचता बसता है और इसी से होती है आम लोगों को काफी परेशानी लेकिन बैठक में लिए गए फैसले के बाद आगामी नवंबर के महीने से दूर हो जाएगी समस्या

City bus will run in these districts of Bihar

इन जिलों में होने जा रही है सिटी बसों की शुरुआत

मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग के द्वारा नीचे दिए गए सभी बिहार के इन जिलों को बैठक के द्वारा बस सेवा शुरू करने की अनुमति दिया गया है।

  • पटना
  • मुजफ्फरपुर
  • पूर्णिया
  • भागलपुर
  • भोजपुर
  • सारण
  • बेगूसराय

लोगों में खुशी की लहर

बैठक के बाद आई सिटी बस चलाने के निर्देश से सभी आम लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। शहर के किसी भी कोने में कोई भी काम से यदि जाना हुआ तो अब सफल हो जाएगा आसान सिटी बसों के चलने से आप तुरंत पहुंच जाएंगे अपने मनचाहा जगह, लोगों का ऐसा मानना है कि सिटी बसों के चलने से उनका सफर हो जाएगा आसान|

ये भी पढ़े :-

बिहार में जिला परिषद की जमीन पर बनेंगे बहुमंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स और होटल, जानिए किन जिलों में होगा ये निर्माण

Patna Airport New Terminal: बदल रही है पटना एयरपोर्ट की सूरत, नए टर्मिनल को देखकर आँखों पर नहीं होगा विश्वास