बिहारवासियों को नीतीश सरकार का तोहफा,आम जनता के लिए इस तारीख से खुल जाएंगे दूसरे तारामंडल के द्वार

Darbhanga Taramandal

बिहार राज्य के दरभंगा जिला में बना राज्य का दूसरा तारामंडल आदमी 15 जून से आम लोगों को जाने के लिए दे दी जाएगी अनुमति इसे लेकर स्थानीय और दरभंगा से सटे आसपास के सभी इलाकों के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है| अभी तक इस तारामंडल में केवल सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए सो चलते थे लेकिन आने वाले 15 जून से सभी आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे तारामंडल के द्वार

Darbhanga Taramandal
Darbhanga Taramandal Opening For Common People

जान लीजिए टिकट का दाम

आम आदमी को शो देखने के लिए 2 आयु वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग टिकट का दान निर्धारित किया गया है 6 साल के बच्चे से लेकर 14 साल के बच्चों तक के लिए 2D शो के लिए कुल ₹20 लगेंगे वहीं 3D शो के लिए ₹30 निर्धारित किए गए है|

वही बात करते हैं दूसरे वर्ग जो कि 15 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए सीडी 100 का निर्धारित शुल्क ₹50 रखा गया है वहीं 3D शो देखने के लिए आपको ₹70 देने होंगे, शो देखने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से टिकट बुकिंग कर सकते हैं|

सुरक्षा के रखे जाएंगे खास ध्यान

दरभंगा के तारामंडल के प्रभारी पदाधिकारी सह दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य संदीप तिवारी के साथ निरीक्षण के बाद समीक्षा बैठक की गई थी उस बैठक में तमाम समस्याओं को लेकर चर्चा की गई जिसका निदान करते हुए 15 जून से आम लोगों के लिए तारामंडल का खोलने के निर्णय पर वहां पर तमाम सुविधा को लेकर अधिक चर्चा हुई

Darbhanga Taramandal
Darbhanga Taramandal

सुरक्षा का रखा गया है खास क्या

तारामंडल में शो देखने वाले आम जनता यह सुविधा में किसी तरह का कमी ना हो इसका पूरी तरीके से ध्यान रखा गया है तारामंडल के गेट संख्या तीन पॉलिटेक्निक कॉलेज कादीराबाद चौक की उम्र दिल्ली मोड़ के पास लगवाने का निर्देश दिया तारामंडल की चारदीवारी की ऊंचाई और बढ़ाकर उस पर कटीले तार लगवाने का निर्देश जारी किया है|

सीएम नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 12 जनवरी 2023 को बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दरभंगा स्थित तारामंडल का उद्घाटन किया गया था उद्घाटन के बाद केवल स्कूली बच्चों के लिए चालू होता था तारामंडल लेकिन बैठक के बाद 15 जून से इसे आम लोगों के लिए खोलने का निर्देश जारी कर दिया गया है इसको लेकर बिहार वासियों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रही है।