बिहार में हर प्रमंडल में खुलेंगे सिमुलतला आवासीय विद्यालय जैसे स्कूल, ऐसे होगा शिक्षकों का चयन

Schools like Simultala Awasiya Vidyalaya will open in every division in Bihar

झारखंड बंटवारे में जब नेतरहाट आवासीय विद्यालय (Netarhat Awasiya Vidyalaya) झारखंड के हिस्से में चला गया और बिहार में चरवाहा विद्यालय की चर्चा जोरों पर थी। तब मुख्यमत्री नितीश कुमार के शासन में साल 2010 में एक स्कूल बना – सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Awasiya Vidyalaya)। अब चर्चा है की इस आवासीय विद्यालय के तर्ज पर बिहार के हर प्रमंडल में एक आवासीय विद्यालय की स्थापना की जाएगी।

इसको लेकर शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर की अध्यक्षता में मदन मोहन झा सभागार में सिमुलतला शिक्षा सोसाइटी की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे इसकी स्थापना के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।

साथ ही साथ दूसरे चरण में बिहार के सभी जिलों में इस तरह के विद्यालय खोलने के प्रस्ताव पर भी सैद्धांतिक सहमति भी दी गयी। इन विद्यालयों में पद सृजन के लिए पांच सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया है।

अप्रैल 2024 से शुरू होगा नामांकन

बिहार के शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिये कि विद्यालयों की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थान की पहचान 20 जून तक सुनिश्चित कर ली जाए। इसके लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद तथा एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के सहयोग से यह कमेटी इन प्रमंडल में आवासीय विद्यालयों की स्थापना के लिए स्थल का चयन करेगी। वर्ष 2024 में अप्रैल में छठे वर्ग में इन प्रमंडल में स्थापित विद्यालयों में नामांकन शुरू होने की संभावना है।

शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिये कि शिक्षकों के चयन के आधार पर तथा डायट आदि में कार्यरत व्याख्याता से प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरा जाये।

और पढ़े: मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना: इंटर पास लड़कियों को मिलेगा 25000 रुपए, ये है आखरी तारीख 

ऐसे होगा शिक्षकों का चयन

आपको बता दे की बीपीएससी के जरिये नियमित नियुक्तियां की जाएँगी। पद सृजन की समीक्षा के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। एनसीटीइ की तरफ से निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाले शिक्षकों के चयन के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने को कहा गया है।

शिक्षकों के चयन में भी प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ, मुख्य परीक्षा विषय निष्ठ तथा ग्रुप डिस्कशन, डेमो क्लास और इंटरव्यू के आधार पर चयन करने का निश्चय किया गया।

नामांकन प्रक्रिया में भी बदलाव करने पर सहमति बनी, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में तथा मुख्य परीक्षा विषय निष्ठ रूप में ली जायेगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग दीपक कुमार सिंह सचिव बैजनाथ यादव के अतिरिक्त कैमूर के जिला पदाधिकारी तथा मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त भी मौजूद थे।

और पढ़े: 1.7 लाख शिक्षक बहाली के लिए BPSC का नोटिफिकेशन जारी! Exam, Syllabus, Pattern और Result की पूरी जानकारी