बिहार का 23 वर्षीय किसान ने शुरू की परवल की खेती,एक सीजन में 15 लाख की कमाई,राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए हुआ चयन

Young farmer earning 15 lakhs
Young farmer earning 15 lakhs
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले 23 वर्षीय युवा किसान

महज 23 साल के युवा किसान ने किया कमाल

बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के मछही गांव के सोनू निगम कुमार की ख्याति देश के युवा किसान के रूप में होने लगी है. महज 23 साल के सोनू इनोवेटिव कृषक सम्मान से सम्मानित होने के साथ-साथ राष्ट्रीय उद्यान रत्न के लिए भी चुने जा चुका हैं. सोनू मुख्य रूप से परवल की खेती करते हैं. वो कहते हैं कि परवल की खेती मुनाफे का सौदा है.

यही कारण है कि लगभग छह एकड़ भूमि में सोनू परवल उगाते हैं. इससे औसतन प्रति माह उन्हें करीब दो लाख रुपये की कमाई हो जाती है. वो कहते हैं कि परवल का सीजन सात महीने का होता है. ऐसे में 14 से 15 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा एक सीजन में हो जाता है.

Young farmer earning 15 lakhs
अपने प्रतिभा से सबको आकर्षित कर दिया है

इस परवल में खास बात

सोनू निगम कुमार बताते हैं कि उनके द्वारा उगाया जाने वाला परवल विशेष किस्म का है. जिसमें बीज कम होता है और परवल का आकार भी बड़ा होता है. अन्य प्रजाति के परवल के मुकाबले यह अधिक स्वादिष्ट होता है. साथ ही, इसके रखने की लाइफ भी बाकी परवल से अधिक होती है. इस कारण सोनू के द्वारा उगाए जा रहे परवल की डिमांड बजार में अधिक है.

Young farmer earning 15 lakhs
15 लाख कमा रहा युवा किसान

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है इनके पिता 

युवा किसान बताते हैं कि उनके पिता दिनेश कुमार भी किसान थे. उनको भी किसानी से संबंधित कार्यों के लिए राष्ट्रपति के द्वारा उद्यान रत्न पुरस्कार मिल चुका है. तीन साल पहले करंट लगने से उनकी मौत हो गई.

Young farmer earning 15 lakhs
इस परवल में खास बात

सोनू ने बताया कि उनका मन शुरू से खेती-किसानी में लगता था, इसलिए पिता की मौत के बाद उन्होंने खेती-बाड़ी को संभाल लिया. सोनू की मानें तो उनके पिता ने जो काम शुरू किया था, उसको ही वो आगे बढ़ा रहे हैं. अब उन्होंने परवल की खेती पर ध्यान केंद्रित कर दिया है.

सोनू कहते हैं कि उनके लिए गर्व की बात है कि पिता को भी राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार मिला और राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार के लिए उनका भी चयन हुआ है.