Rajpal Yadav:छोटे से गांव से निकल कर बॉलीवुड में कॉमेडी किंग बनने तक का सफर,माँ झूठे बर्तन साफ कर चलाती थी घर
 
		गांव से निकल कर बॉलीवुड में कॉमेडी किंग बनने तक का सफर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब बात कॉमेडी की होती है तो एक नाम सबसे पहले आता है वह है राजपाल यादव का इनके द्वारा किए गए एक्टिंग को आज भी लोग बार-बार रिपीट करके देखते हैं| इनकी एंट्री फिल्म में तो काफी देर बाद हुई है लेकिन इससे पहले बतौर और कॉमेडियन ही लोगों के बीच अपना एक अलग पहचान बना लिए थे|

राजपाल का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश राज्य के शाहजहांपुर जिला अंतर्गत कुलरा गाँव में हुआ है| बड़े पर्दे का हीरो बनना उस दौर में आसान नहीं था उस समय काम मिलना बहुत ही मुश्किल था| लेकिन राजपाल यादव की कॉमेडी दर्शकों को इतना भाने लगे कि इनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ते गए और इन्हें काम करने का मौका बड़े पर्दे पर भी मिला

बता दें कि 16 मार्च 2023 को राजपाल अपना 53 वा जन्मदिन मना रहे हैं और आज वह जिस मुकाम पर हैं उनके पास किसी भी चीज का कमी नहीं है वह सब चीज आज के इस दौर में प्राप्त कर चुके हैं अपने अभिनय के लाखों करोड़ों चाहने वाले इनके फैंस बन चुके हैं|

राजपाल यादव को बचपन से ही कॉमेडी एक्टिंग का शौक था बताया जाता है कि वह अपने कॉलेज के दिनों से नाटक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया करते थे जिसके बाद उनके अभिनय को देखते हुए उनको बढ़ावा मिलता था|

अपनी एक्टिंग में रुचि को देखते हुए इन्होंने शाहजहांपुर के एक स्थानीय थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया था उसके बाद साल 1992 में राजपाल यादव ने भारतेंदु नाट्य अकैडमी ज्वाइन कर लिया| उसके बाद लखनऊ से 2 साल एक्टिंग डिप्लोमा भी किया

जानकारी के मुताबिक राजपाल यादव मुंबई जब पहली बार पहुंचे तो उन्हें कुछ सीरियल में काम करने का मौका मिला उन्होंने देर 2 साल में 5 टीवी शो में काम की है उसके बाद साल 1999 में एक फिल्म में काम करने का मौका मिला और इस फिल्म में राजपाल स्कूल चौकीदार की भूमिका में थे वहीं के कैरियर का पहला फिल्म था|

