जानवरों के फनी वीडियो डबिंग से फेमस हुआ बिहारी लड़का, YouTube पर है 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

सोशल मीडिया पर लोग अक्सर मगध क्षेत्र की स्थानीय भाषा मगही में जानवरों के वीडियो में फनी डबिंग सुनकर ठहाके मारने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फनी डबिंग कलाकार कौन है? नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।

Keshav alone makes video in the voice of many people
केशव अकेले एक साथ कई लोगों की आवाज में वीडियो बनाते हैं

दरअसल, ये गया जिले के फतेहपुर गांव के रहने वाले केशव हैं। केशव खुद ही वीडियो में एडिटिंग, डबिंग और आवाज निकालते है।

Keshav has 1.1 million subscribers on his YouTube channel called Sab Lool Hai
केशव के “सब लूल है” नाम से संचालित यूटयूब चैनल पर 1.1 मिलियन सब्सक्राइबर है

केशव का सोशल मीडिया पर ‘सब लूल है’ नाम का पेज है, जिसपर वो वीडियो डालते हैं। उनके यूट्यूब पर 1.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर 4.6 लाख और फेसबुक पर 7.3 लाख फॉलोअर्स हैं।

‘सब लूल है’ की शुरुआत ऐसे हुई 

केशव कहते हैं कि बचपन से लोग मुझे मेरे चेहरे को लेकर बहुत कोसते थे। जब बड़ा हुआ तो मुझे लगा कि दुनिया में सब कुछ परफेक्ट नहीं होता है।

Keshav Singh of Bihar who entertains people with Magahi dubbing
मगही डबिंग से लोगों का मनोरंजन करने वाले बिहार के केशव सिंह

सब में कुछ ना कुछ कमी होती है, तो उस कमी को एक्सेप्ट कर अपना काम करते रहना चाहिए। यहीं से यह नाम मुझे सुझा। जब अपना काम शुरू किया, तो इसका नाम मैंने ‘सब लूल है’ रखा।

कंबल के नीचे करते है ऑडियो रिकॉर्ड

केशव बताते हैं कि मेरे सारे वीडियो मगही में होते हैं, क्योंकि मैं मगही में खुद को कॉन्फिडेंट मानता हूं। केशव आगे बताते हैं कि वीडियो डब करने में मुश्किलें भी आती है, लेकिन जिस काम में मजा आए उसमें मुश्किलें पीछे छूट जाती है।

Keshav with Youtube Silver Play Button
यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन के साथ केशव

एक वीडियो को बहुत बारीकी से देखना पड़ता है। हर एक डायलॉग को तरीके से सोचना पड़ता कि कौन सा डायलॉग कहां फीट होगा। ताकि वह वीडियो में कनेक्ट हो सके।

Keshav earns 2-3 lakh rupees a month
महीने का 2-3 लाख रुपए कमा लेते हैं केशव

इसके लिए मुझे एक ही वीडियो को 50 से 100 बार तक देखना पड़ता है। फिर उसको कंबल में घुस कर रिकॉर्ड करता हूं, ताकि बाहर की आवाज ना सके। फिर एडिटिंग कर अपलोड कर देता हूं।

घरवालों को दिखाया था पहला वीडियो

केशव बताते हैं कि जब पहली बार जानवर वाला वीडियो बनाया तो पहले घरवालों को दिखाया तो सभी खूब हंस रहे थे। तभी मुझे लगा कि ऐसा वीडियो लोगों को खूब पसंद आएगा और आ भी रहा है।

Almost all the videos of Keshav go viral on social media.
केशव के लगभग सभी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।

वे बताते हैं कि मैंने अपने चैनल की शुरुआत 2020 में लॉकडाउन में की थी। उस समय मैं आईपीएल वगैरह का वीडियो डब करता था।

Keshav Singh from Bihar in Josh Talks
जोश टॉक्स में बिहार के केशव सिंह

जिसमें किसी सेलिब्रिटी का इंटरव्यू रहता था या फिर जानवर सब का फाइटिंग वीडियो या फिर फिल्म का वीडियो रहता था। लोग मेरे वीडियो को देखते हैं। जनता का ऐसे ही प्यार बना रहा तो जल्द ही अपना एक स्टूडियो बनाऊंगा।