बिहार की छात्रा के जज्बे को सलाम,माँ के मौत के तुरंत बाद परीक्षा देने पहुंची काजल

Salute to the spirit of the student of Bihar, Kajal reached for the exam immediately after the death of the mother/ ‎Edit

अचानक से सुबह माता की मौत के बाद दोपहर में बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचे काजल रास्ते में जिस भी लोग ने काजल की कहानी को जाना उन लोगों ने इनकी साहस को सलाम करते हुए इनको सराहा

Salute to the spirit of the student of Bihar, Kajal reached for the exam immediately after the death of the mother/ ‎Edit
रोते बिलखते परिवार के लोग

 

एक तरफ परीक्षा एक तरफ मां की अर्थी

छात्रा के पिता गोरेलाल से काफी गरीब और लाचार है पत्नी लाल मुनि के निधन से शुक्रवार को पूरे परिवार में धूप का माहौल प्रकट हो गया। माता के गुजर जाने के बाद बेटी काजल की चिंता भी दोगुनी हो गए एक तरफ परीक्षा तो वहीं एक तरफ माता की अर्थी

Salute to the spirit of the student of Bihar, Kajal reached for the exam immediately after the death of the mother/ ‎Edit
एक तरफ घर में मां की अर्थी दूसरी और परीक्षा

बता दे कि बिहार बोर्ड का मैट्रिक का परीक्षा 14 फरवरी से पूरे बिहार के विभिन्न विभिन्न सेंटर पर लिया जा रहा है उसी दौरान एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है।

काजल के हिम्मत को सलाम

शुक्रवार 17 फरवरी के सुबह माता के निधन हो जाने के बाद नवादा की एक छात्रा हिम्मत नहीं हारी, माता के अंतिम संस्कार होने के बाद वह दोपहर में सेकंड शिफ्ट मैट्रिक के परीक्षा देने सेंटर पर पहुंच गई। जो भी लोग इस खबर से रूबरू हुए वह छात्रा के जज्बे और हौसले को सलाम करने लगे।

Salute to the spirit of the student of Bihar, Kajal reached for the exam immediately after the death of the mother/ ‎Edit
द्वितीय पाली में था इंग्लिश का परीक्षा

मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड मैट्रिक की छात्रा काजल कुमारी की मां लाल मुनी देवी का निधन शुक्रवार सुबह हो गया,मां की मौत में सब में से काजल टूट गई हर परीक्षा में ना शामिल होने की बात करने लगी।

लोगों ने समझा कर किया परीक्षा देने जाने के लिए राजी

मगर परिजनों और रिश्तेदारों और दोस्तों ने उसे समझाया हिम्मत दिलाई इसके बाद काजल परीक्षा देने जाने के लिए तैयार हो गई और दोपहर 1:00 बजे के करीब नवादा के नवीनगर स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में उनका परीक्षा था वाह वाह पहुंच गयी।

Salute to the spirit of the student of Bihar, Kajal reached for the exam immediately after the death of the mother/ ‎Edit
काजल का परीक्षा केंद्र

परीक्षा सेंटर जाने के दौरान काजल की कहानी जो भी लोग सुने व उनके जज्बे को सलाम करने लगे वहां मौजूद शिक्षक पुलिसकर्मी अन्य ग्रामीण ने काजल के हिम्मत को काफी सराहा

पिता ने बोला-बेटी पर मुझे गर्व है

अगर ऐसी बेटी सभी पिता को मिले तो भला किसे नगर नवादा सदर प्रखंड के और रैना गांव निवासी गोरेलाल सिंह काफी गरीब है शुक्रवार सुबह को पत्नी लाल मुनि के निधन के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया इसी बीच बेटी काजल का परीक्षा भी सर पर था और इसकी चिंता उनको सताने लगी

Salute to the spirit of the student of Bihar, Kajal reached for the exam immediately after the death of the mother/ ‎Edit

लेकिन काजल ने हिम्मत नहीं हारी और दोपहर में परीक्षा देने केंद्र पर पहुंच गई इसको देखकर इनके पिता काजल की तारीफ करते हुए नहीं थके कहा ऐसी बेटी पर मुझे गर्व है।