पहले भईया फिर सईया,स्वरा भास्कर ने चुपके से रचा ली शादी तस्वीर देख कर चौक गए लोग
आज से करीब 15 दिन पहले स्वरा भास्कर ने पहाड़ अहमद की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए भाई बोलते हुए शादी करने की विधि सलाह और बाद में कुछ ऐसा कर ली जिससे सभी लोग हो गए हैरान
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता पहाड़ अहमद से चुपके से कोर्ट मैरिज कर ली है दोनों बीते 16 जनवरी को गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बन चुके हैं|
अचानक से दिया शादी की जानकारी
बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को एक अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा किया वीडियो को सोशल मीडिया पर डालते हैं उनके फैंस की कॉमेंट की बाढ़ आ गई स्वरा ने इस वीडियो के जरिए अपनी शादी की जानकारी लोगों को दी

स्वरा के द्वारा किए गए इस पोस्ट पर हंगामा हो गया बता देगी आज से लगभग 16 दिन पहले स्वरा ने साहब की इमेज शेयर करते हुए उनको भाई बोला था और शादी करने की दी थी सलाह
भाई बोल कर दी थी शादी करने की सलाह
स्वरा भास्कर ने अपने पति पहाड़ के जन्मदिन 2 फरवरी को उनके साथ ली गई तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था उसमें लिखा था जन्मदिन मुबारक हो पहाड़ियां भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे खुश रहो आबाद रहो उम्र हो रही है अब शादी कर लो

स्वरा के द्वारा किए हैं शादी वाले पोस्ट में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया कमेंट में लिख रहे हैं।
शादी के बाद स्वरा ने शेयर किया पोस्ट

फहद अहमद के साथ शादी के बाद स्वरा भास्कर ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह फहद के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कभी-कभी आप जिसे दूर-दूर तक खोजते हैं|
वह आपके आस-पास होते हैं. हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक-दूसरे को पा लिया. मेरे दिल में आपका स्वागत है फहद जिरार अहमद’. यहां बहुत शोर है, लेकिन ये तुम्हारा है’.

