प्यार का इजहार करने के लिए पटना के यह है सबसे बेहतरीन जगह, देखें तस्वीर
फरवरी का महीना प्यार का महीना माना जाता है इस महीने में कई ऐसे दिन होते हैं जिसे आप अपने पार्टनर के साथ कहीं अच्छी जगह जाकर बिता सकते हैं| ऐसे ही हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी जगह का नाम बताने वाले हैं जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ जाकर समय बिता सकते हैं|
प्यार भरे इस महीने में अपने पार्टनर को बेहद खास फेल करवाना चाहते हैं उन्हें अच्छी अच्छी जगह पर घुमाना चाहते हैं या अपने दिल की बात कहीं जगह ले जाकर करना चाहते हैं तो इससे बढ़िया जगह कोई हो ही नहीं सकता
1. सभ्यता द्वार
सभ्यता द्वार गांधी मैदान के उत्तर बने ज्ञान भवन के पीछे स्थित है यह जगह पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है|
इस द्वार को पटना का इंडिया गेट कहा जाता है चारों तरफ फूल पत्ती और पौधों से काफी सुंदर और आकर्षित दिखता है यह जगह अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का यह जगह है सबसे बेहतरीन
2. गांधी मैदान
पटना शहर के बीचो-बीच स्थित गांधी मैदान खुले एरिया में बैठकर आप अपने पार्टनर के साथ कर सकते हैं प्यार भरी बातें अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का सबसे अच्छा विकल्प है यह मैदान
गांधी मैदान को पटना का दिल कहा जाता है प्रेमी जोड़ा यहां आकर अपना कीमती समय एक दूसरे के साथ बिताते हैं मैदान के चारों तरफ खाने-पीने के अच्छे-अच्छे सामान आपको मिल जाएंगे
3. मरीन ड्राइव
हाल फिलहाल में मरीन ड्राइव काफी ज्यादा चर्चित हुआ है शायद ही कोई ऐसा पटना का निवासी होगा जो यहां पर अभी तक नहीं गया होगा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो और फोटोस काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं|
भीड़भाड़ से दूर यह जगह प्रेमी जोड़ा को खूब भाता है शांति से अपने दिल की बात एक दूसरे से कर सकते हैं कपल इस जगह को मुंबई के फेमस मरीन ड्राइव के तर्ज पर रखा गया है|
4.इको पार्क
इको पार्क पटना के मशहूर पार्क के सूची में आता है इसे लोग राजधानी वाटिका के नाम से भी जानते हैं यह जगह भी प्यार का इजहार करने के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है|
इस पार्क में आपको चारों तरफ कपल देखने को मिल जाते हैं यहां की सुधा वाह चिड़िया की मधुर आवाज और चारों तरफ हरियाली देखकर प्रेमी जोड़ों का मन खुश हो जाता है|
5. पटना जू
वैलेंटाइन के इस प्यार भरे सपने में पटना जो प्रेमी जोड़ा के लिए सबसे बेस्ट विकल्प है| लंबे समय तक अपने पार्टनर के साथ दिन भर में समय बिता सकते हैं| भारत देश का सबसे बेहतरीन चिड़िया घरों में से एक माना जाता है पटना का चिड़ियाघर
तरह-तरह के जानवर वह सुंदर सुंदर मछली को देखने के लिए पहुंचते हैं रोजाना हजारों लोग यहां के सुंदरता लोगों को बहुत भाती है यहां पर मनोरंजन के विभिन्न साधन के साथ-साथ कपल जोड़ा वोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं|






