IPL 2023: बिहार के मुकेश कुमार 5.5 करोड़ में बिके , आईपीएल 2023 के लिए इस टीम ने ख़रीदा
बिहार के गोपालगंज के एक छोटे से गांव काकड़कुंड के रहने वाले मुकेश कुमार ने बिहार को एक बार फिर से गौरवान्वित कर दिया है, आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मुकेश कुमार को शानदार कीमत पर ख़रीदा गया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने ख़रीदा
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुकेश कुमार को 5.5 करोड़ की बोली लेकर अपने टीम में शामिल किया है, ऐसे में आईपीएल के अगले सीजन में बिहार का यह लाल दिल्ली की टीम से खेलता हुआ नजर आएगा।

27 गुना कीमत पर बीके
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। यानी अपनी बेस प्राइस से वह साढ़े 27 गुना कीमत पर बिके। मुकेश को भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में भी शामिल किया जा चुका है।
मुकेश कुमार के चयन होने की खबर मिलते ही परिजनों में खुशी है. जिलेवासियों और क्रिकेट प्रेमी बिहार के लिए गौरव मानकर मुकेश को बधाई दे रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले उनका चयन इंडिया ए टीम में हुआ था जहाँ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

मुश्किल भरा रहा है सफर
मुकेश की बात करें तो उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था और उनके पिता अपना परिवार पालने के लिए कोलकाता जाकर वहां ऑटो चलाने लगे। मुकेश पहले गोपालगंज में क्रिकेट खेलते थे और उनका प्रदर्शन अच्छा था। वह बिहार के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेले।
इसके बाद पिता ने नौकरी के लिए उन्हें कोलकाता बुला लिया। हालांकि, कोलकाता में भी मुकेश ने क्रिकेट खेलना जारी रखा और आज भारत-ए टीम में है। उनका चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था।

