बेल बॉटम जीन्स को इन टॉप्स के साथ कैरी करे, जानिए कैसे?

दशक 1970 की बेल बॉटम एक बार फिर से ट्रेंड में आ गई है। बॉलीवुड से लेकर कॉलेज गर्ल्स  तक सभी इसे पसंद कर रही हैं। यंग गर्ल्स से लेकर वर्किंग वीमेन तक बेल बॉटम सबका मनपसंद बन गया है। लेकिन काफी हद तक महिलाएं नहीं जानती कि वह किस तरह से बेल बॉटम को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप उन्हीं महिलाओं में से एक हैं जिन्हें नहीं मालूम की वह किस तरह के टॉप के साथ बेल बॉटम को स्टाइल कर सकती हैं तो ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है, जानें कैसे।

क्रॉप टॉप

crop top with bell bottom jeans

बेल बॉटम बाकी पैन्ट्स से एकदम अलग स्टाइल है। आप बेल बॉटम के साथ आप क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। कोशिश करें आप बॉडी फिट क्रॉप टॉप को चुनें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद खूबसूरती से उभर कर दिखेगा।

हाई नेक टॉप या स्वेटर

hy neck top with bell bottom jeans

अगर आप चाहती हैं कि आपको ठंड भी ना लगे और आप स्टाइलिश भी दिखें, तो आप बेल बॉटम जीन्स के साथ हाई नेक टॉप या स्वेटर पहन सकती हैं। आप हाई नेक टॉप या स्वेटर के साथ आप कई तरह की एक्सेसरीज भी पहन सकती हैं जैसे घड़ी, कंगन, बेल्ट आदि।

टर्टल नैक

tertle neck bell bottom jeans

टर्टल नैक का चलन कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता। ज्यादातर कम उम्र की लड़कियां टर्टल नैक पहनना पसंद करती हैं। बेल बॉटम जीन्स को टर्टल नैक के  साथ स्टाइल करने से आपका लुक बेहद क्लासी और पॉवरफुल दिखेगा।

ऑफ शोल्डर स्वेटर

off shoulder t-shirt with bell bottom jeans

आप वुलन स्वेटर में ऑफ शोल्डर स्वेटर को भी बेल बॉटम जीन्स के साथ कैरी कर सकती हैं। ऑफ शोल्डर स्वेटर में ना सिर्फ आपको क्लासी लुक मिलेगा बल्कि आपको ठंड का एहसास भी होगा। आप सिंपल स्कार्फ को भी बेल बॉटम जीन्स के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा, स्वेटर के साथ आप गले में भी स्टाइलिश एक्सेसरीज को भी पहन सकती हैं जैसे चोकर, माला आदि भी पहन सकती हैं।

लॉन्ग श्रग

shrug with bell bottom jeans

बेल बॉटम में मौजूद फ्लेर्स आपके लुक को बेहद यूनिक बनाती हैं। ज्यादातर कॉलेज की लड़कियां इसे लॉन्ग श्रग के साथ पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी इस तरह का वेस्टर्न लुक पहनना पसंद करती हैं तो इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

डेनिम जैकेट

denim jacket with bell bottom jeans

डेनिम जैकेट एक ऐसी जैकेट है, जिसे आप किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। आप डेनिम जैकेट को ना सिर्फ जीन्स के साथ पहन सकती हैं बल्कि बेल बॉटम जीन्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं। क्योंकि आजकल बेल बॉटम जीन्स का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। बाजार में आपको कई तरह की डेनिम जैकेट की कई वैरायटी मिल जाएंगी। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे वियर कर सकती हैं।