कल्पना झा बनी ‘मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार’, विजेताओं को किया गया सम्मानित

Kalpana Jha Becomes Mrs Beauty Moms Of Bihar

बिहार की राजधानी पटना में बीते शुक्रवार को न्यू बूगी वूगी अकेडमी द्वारा आयोजित मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन – 3 की विजेताओं को सम्मानित किया गया।

शो की तीनों विजेताओं को ट्रॉफी, बुके और सर्टिफिकेट देकर इनकी हौसला को बढ़ाया गया। शो की विजेता कल्पना झा, फर्स्ट रनर अप रश्मि सिंह, और सेकंड रनर अप रेणुका रंजन ने सम्मानित होने पर अपनी खुशी जाहिर की।

The winner of the show was Kalpana Jha, first runner up Rashmi Singh, and second runner up Renuka Ranjan
शो की विजेता कल्पना झा, फर्स्ट रनर अप रश्मि सिंह, और सेकंड रनर अप रेणुका रंजन

महिलाओं को मिला अपने सपनों को पूरा करने का प्लेटफार्म

विजेताओं ने शो के आयोजक और बिहारवासिओं को धन्यवाद देते हुए कहा की इस शो के जरिए हमें अपने कला को प्रस्तुत करने का प्लेटफार्म मिला है।

ऐसे में बिहार की सभी घरेलु महिलाओं को घर के काम काज से हटकर कुछ अलग करने का हौसला आएगा जिससे उनके भीतर आत्मविश्वास बढ़ेगा और वो शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा कर पाएगी।

Women got a platform to fulfill their dreams
महिलाओं को मिला अपने सपनों को पूरा करने का प्लेटफार्म

शो के आयोजक और न्यू बूगी वूगी अकेडमी के निदेशक अनिल राज ने बताया कि हमारा उद्देश्य महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करते हुए महिलाओं को उनके मुकाम तक पहुंचाना है।

हम खासकर ऐसी महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं जो घर के काम – काज में उलझी हुई हैं और अपने सपने को पूरा नहीं कर पा रही हैं। आगे उन्होंने बताया की शो की विजेताओं को हम जल्द ही कई प्रोजेक्ट्स देने जा रहे हैं।

new batches for bpsc
प्रमोटेड कंटेंट