भक्ति और ध्यान के लिए सर्वोत्तम जगह है बिहार का सागर पोखरा, जानिए क्या है खासियत

bettiah sagar pokhara is the best place for devotion and meditation

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया शहर के सागर पोखरा में परम शांति और प्रकृति की असीम सुंदरता का वास है। कुछ समय पहले तक दिन के समय यहां लोगों का मेला लगा रहता था।

लेकिन दिन ढलने पर उनका यहां से पलायन होने लगता था। खूबसूरत और प्राकृतिक नजारे से भरे होने के बावजूद भी रात को लोग यहां रूकने से डरते थे।

इसका कारण यहां चारों तरफ अंधेरा और बैठने की उचित व्यवस्था का न होना था। इस बात को लेकर यहां के लोगों में काफी मलाल था, लेकिन अब इसका जीर्णोधार शुरू हो चुका है।

Abode of ultimate peace and boundless beauty of nature at Sagar Pokhara in Bettiah town of West Champaran district
पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया शहर के सागर पोखरा में परम शांति और प्रकृति की असीम सुंदरता का वास

इस जगह सैकड़ों स्ट्रीट लाइट लग चुकी हैं। साथ ही पोखर के बीचों-बीच उसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए फव्वारे लगाए गए हैं जिससे धीरे-धीरे इस जगह का कायाकल्प हो रहा है।

इस बदलाव के बाद अब देर रात तक यहां न सिर्फ पुरुष, बल्कि महिलाएं भी पोखर किनारे प्रकृति के नजारे का लुफ़्त उठाते नजर आती हैं। इसके अलावा, ठेले और खोमचे वालों को भी कमाई का बेहतर जरिया मिला है।

शिवभक्तों और ध्यान लगाने वालों के लिए खास है जगह

दरअसल यहां भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है जहां दिन और रात दोनों वक्त महादेव की आरती की जाती है। इससे यहां दिन भर भगवान शंकर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का मेला लगा रहता है।

ऐसे में उचित व्यवस्था उपलब्ध होने से, खास कर रात के समय यहां लोगों की काफी भीड़ होती है जिससे यह जगह काफी जीवंत लगता हैं।

Here is the ancient temple of Lord Shiva
यहां भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है

सिर्फ इतना ही नहीं, यहां शांत मन से ध्यान लगाने वालों का भी जमावड़ा लगा रहता है। शहर के कोने-कोने से लोग यहां ध्यानमग्न होने के लिए आते हैं।

पोखर की सफाई पर ध्यान देने की आवश्यकता

पोखर के आस-पास घर होने की वजह और प्राकृतिक नजारे का लुफ़्त उठाने आए लोगों के द्वारा वस्तुओं के अवशेष फेंकने से यह पोखर गंदा हो गया है जो यहां की खूबसूरती को धूमिल करता है।

The need to pay attention to the cleaning of the puddle
पोखर की सफाई पर ध्यान देने की आवश्यकता

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर उसकी सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तो यहां की सुंदरता में चार चांद लग जायेंगे।

bpsc batch perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट