अच्छी खबर: राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन परीक्षा में बिहार के सिवान से 8 छात्र, ये है टॉपर

8 participants won national level online sports knowledge test

बिहार का सीवान मेघा और प्रतिभावों की धरती मानी जाती है। यहां की प्रतिभाएं समय समय पर अपनी मेधाशक्ति का परिचय देकर सीवान की प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाती रहती हैं।

वही राष्ट्रीय स्तर के ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में सीवान के छात्रों ने धमाल मचा दिया है। इस परीक्षा में टॉप टेन में आठ छात्र सीवान से ही है।

सीवान के आलोक कुमार नेशनल टॉपर

वही सीवान के आलोक कुमार नेशनल टॉपर बने हैं। यह सफलता भी सीवान के छात्रों के लिए एक सुखद और प्रेरणादायक समाचार ही है।

राष्ट्रीय स्तर के ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में इस बार उत्तर बिहार प्रांत के टाॅप 10 परीक्षार्थियों में सीवान के बच्चों ने कुल आठ स्थान हासिल कर के एक रिकॉर्ड बनाया है।

Eight students in the top ten in the online sports knowledge test from Siwan
ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में टॉप टेन में आठ छात्र सीवान से ही

आपको बताते चलें कि उत्तर बिहार प्रांत के टाॅप 10 परीक्षार्थियों में राष्ट्रीय टॉपर आलोक कुमार सीवान के सिटी मॉन्टेसरी हाई स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र हैं।

वहीं दूसरे स्थान पर सीवान के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता की आठवीं कक्षा की छात्रा शिल्पी कुमारी, तीसरे स्थान पर आठवीं कक्षा के छात्र अमृत सागर,चौथें स्थान पर विद्या भवन महिला महाविद्यालय सीवान की 11 वीं कक्षा की छात्रा कुसुम कुमारी, पांचवें स्थान पर महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता के छठवीं कक्षा के छात्र अमृत राज है।

इन्हें भी सफलता

इसी तरह उत्तर बिहार प्रांत के टाॅप 10 परीक्षार्थियों में

  • छठवें स्थान पर आर एस एम पब्लिक स्कूल सुपौल के छात्र अयांश आंनद आएं,
  • सातवें स्थान पर सीवान के ही सिटी मॉन्टेसरी हाई स्कूल के नवीं कक्षा के छात्र विशाल कुमार,
  • आठवें स्थान पर डी ए वी शताब्दी पब्लिक स्कूल कंधवारा सीवान के नवीं कक्षा के छात्र जिया राज,
  • नवें स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर केशव नगर महराजगंज सीवान के सातवीं कक्षा का छात्र आशीष कुमार और
  • दसवें स्थान पर सी बी एस ई विद्यालय गोपालगंज की सातवीं कक्षा की छात्रा राबिन खातून आई है।

11 सितंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा

खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित अखिल भारतीय संगठन क्रीड़ा भारती द्वारा पिछले 11 सितंबर को देशभर में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किया गया था।

क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी ने गुवाहाटी के पलटन बाजार स्थित साई ऑडिटोरियम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में परिणामों की घोषणा किया।

आलोक ने पाया 50 में से 49 अंक

क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी ने बताया कि क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2022 में उत्तर बिहार प्रांत के सीवान जिले के आलोक कुमार 29 मिनट 44 सेकेंड में 50 में से 49 अंक लेकर पहले स्थान पर रहे।

वहीं तमिलनाडु की प्रगथि श्रीवी ने 48 सेकेंड में 48 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं,राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: एक लाख एवं 50 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।

In the Sports Knowledge Examination 2022, Alok Kumar of Siwan district of North Bihar province stood first in 29 minutes 44 seconds with 49 out of 50 marks.
क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2022 में उत्तर बिहार प्रांत के सीवान जिले के आलोक कुमार 29 मिनट 44 सेकेंड में 50 में से 49 अंक लेकर पहले स्थान पर रहे

प्रथम से लेकर 17 वें स्थान तक के विजेताओं के नामों की घोषणा की गई और उन्हें नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

गुवाहाटी में प्रकाशित हुआ परिणाम

क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2022 के परिणाम के संबंध में मीडिया से चर्चा करते हुए क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा आयोजन समिति, उत्तर बिहार प्रांत के संयोजक नवीन सिंह परमार ने बताया कि क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2022 का रिजल्ट क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री राज भाई साहब के द्वारा गोहाटी में जारी किया गया।

क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में इस बार उत्तर बिहार प्रांत के सीवान जिले के सीवान नगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी हाई स्कूल के दसवी कक्षा के छात्र आलोक कुमार ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर के उत्तर बिहार प्रांत को गौरवान्वित किया है।

bpsc batch perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट