बिहार में पहले से 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसी बीच बिहार के वैसे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है जो शिक्षक बनने की तैयारी में लगातार लगे हुए है।
बिहार में 70692 शिक्षकों के पदों पर नई बहाली आयोजित की जाएगी। जिसके लिए नितीश कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। बता दे की राज्य के भीतर दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति भी बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से करवाई जाएगी।
बिहार में 70692 शिक्षकों की होगी भर्ती
दरअसल मंगलवार को आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में शिक्षक बहाली के प्रस्ताव को सहमति दे दी गई है। इसके साथ-साथ ही कैबिनेट ने 45 प्रस्तावों पर मुहर लगायी।
70692 कुल शिक्षक पदों में से वर्ग 6 से लेकर 12 तक के विद्यालय अध्यापकों के 69692 पद के अलावा पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में 1000 पद शामिल हैं। इनकी नियुक्ति दूसरे चरण में बीपीएससी के माध्यम से होगी।
किस वर्ग के लिए कितने पद सृजित?
नितीश कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांनतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023 के तहत पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पूर्व से उच्च माध्यमिक शिक्षक के 18830 सृजित व रिक्त पद, माध्यमिक शिक्षक के 18880 सृजित व रिक्त पद व 6 से 8 तक के 31982 सृजित व रिक्त पद को प्रत्यार्पित करते हुए 11 से 12 तक के अध्यापक के लिए 18830, वर्ग 9 से 10 तक के लिए विद्यालय अध्यापक के 18880 पद व वर्ग 6 से 8 के लिए 31982 पदों की स्वीकृति दी गयी है।
- वर्ग: पद
- 6-8: 31,982
- 9-10: 18,880
- 11-12: 1,883
स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक
इसके अलावा बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक (प्लस टू) स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
फिलहाल प्रदेश के नौ हजार से अधिक प्लस टू स्कूलों में करीब 4200 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। इन स्कूलों में 12 हजार से अधिक शिक्षकों की जरूरत थी।