यात्रीगण कृपया ध्यान दे! खगड़िया जक्शन पर रुकने वाली 7 ट्रेने होंगी रद्द, देखे पूरी लिस्ट
		Train Updates : रेलवे द्वारा जारी किये गए पत्र के अनुसार गोरखपुर छावनी यार्ड में रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जाना है। इसलिए रेलवे ने अलग-अलग समय के लिए खगड़िया जंक्शन पर रुकने वाली सात ट्रेनों को सहरसा और कटिहार-बरौनी रूट पर रद्द कर दिया है। इस कारण 30 अगस्त तक सहरसा और बरौनी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सीमित रहेगा.
दरसहल, रेलवे की ओर से इन रूटों पर कई ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। खगड़िया जंक्शन पर रुकने वाली इन ट्रेनों की सूची में 7 अप और डाउन एसी ट्रेने है । इन ट्रेनों के रद्द होने से खगड़िया समेत सहरसा, कटिहार और बेगुसराय के यात्रियों को परेशानी होगी.
इस दिन बंद रहेगी ट्रेन
रेलवे द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार, कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस 15621/22 10, 11, 17, 18, 24 और 25 अगस्त को बंद रहेगी। गोमतीनगर और कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 15077/78 28 और 29 अगस्त को रुकेगी। दूसरी ओर, 05615/16 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल 9, 13, 16, 20, 23 और 27 अगस्त को रद्द होगी। इस बीच, जलपाईगुड़ी-अमृतसर 04653/54 सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9, 11, 16, 18, 23 और 25 अगस्त को निलंबित रहेगी।

कटिहार-अमृतसर समेत यह ट्रेन भी रद्द
इस बीच, समर स्पेशल 05733/34 कटिहार-अमृतसर 12, 14, 19, 21, 26 और 28 अगस्त को निलंबित है। सहरसा और आनंद विहार के बीच जनसाधारण एक्सप्रेस 15529/30 9, 10, 16, 17 ,23 और 24, अगस्त को बंद रहेगी। वही, ट्रेन नंबर 15531/32 सहरसा से अमृतसर के बीच चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस को 20, 21 , 27 और 28 अगस्त को रद्द कर दिया गया
ये भी पढ़े

