बीपीएससी 66वीं के टॉपर बने वैशाली के सुधीर कुमार, IAS बनने की भी कर रहे है तैयारी, देखिए टॉपर्स लिस्ट

66th bpsc topper sudhir kumar

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहला रैंक हासिल करने वाले वैशाली महुआ के सुधीर कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। 2019 में पासआउट होने के बाद वह गांव में ही बच्चों को पढ़ाने लगे।

महुआ में ही 11वीं, 12वीं व आईआईटी की तैयारी कराने लगे। कोरोना के कारण लॉकडाउन लगने के बाद 2021 में दिल्ली सिविल सेवा की तैयारी करने चले गए। सुधीर भाई और बहन में सबसे छोटे हैं। पिता पोस्ट ऑफिस में काम करते हैं और मां राजापाकड़ में एएनएम हैं।

66th BPSC topper Sudhir Kumar is from vaishali
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहला रैंक हासिल करने वाले वैशाली महुआ के सुधीर कुमार

UPSC परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं सुधीर

सुधीर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं। सुधीर ने कहा कि यूपीएससी हो या बीपीएससी, वे बिहार में ही सेवा देना चाहते हैं।

Sudhir is also preparing for UPSC exam
UPSC परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं सुधीर

सफलता को लेकर उन्होंने कहा कि तैयारी में केवल सामान्य ज्ञान वाली किताबों के भरोसे नहीं रहना चाहिए क्योंकि लिखित परीक्षा के लिए उतनी जानकारी काफी नहीं होती है।

66वीं बीपीएससी परीक्षा में 685 अभ्यर्थी सफल

बीपीएससी 66वीं परीक्षा में 685 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 13 अप्रैल 2022 को घोषित किया गया था। लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।

685 candidates successful in 66th BPSC exam
66वीं बीपीएससी परीक्षा में 685 अभ्यर्थी सफल

इसमें कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए। वहीं 70 अनुपस्थित रहे। कुल 689 रिक्तियों के विरुद्ध संयुक्त मेधा सूची तैयार की गई। जिसके तहत विभागवार एवं रिक्तिवार सेवा आवंटन किया गया। सफल उम्मीदवारों में 25 दिव्यांग और 13 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी हैं।

66वीं बीपीएससी परीक्षा के टॉप 10 टॉपर्स

66th bpsc toppers list
66वीं बीपीएससी परीक्षा के टॉप 10 टॉपर्स

नाम कैटगरी जिला

1. सुधीर कुमार- जेनरल – वैशाली

2. अमर्त्य कुमार आदर्श- ईबीसी- अरवल

3. आयुष कृष्णा- बीसी- मुजफ्फरपुर

4. सदानंद कुमार- ईबीसी- पूर्व चंपारण

5. विनय कुमार रंजन- बीसी- पटना

6. मोनिका श्रीवास्त्व- जेनरल- औरंगाबाद

7. सिद्धांत कुमार- ईडब्ल्यूएस- पटना

8. अंकित सिन्हा- जेनरल- औरंगाबाद

9. ब्रजेश कुमार- ईडब्ल्यूएस- अररिया

10. अंकित कुमार- बीसी- नालंदा

bpsc classes
प्रमोटेड कंटेंट