438 करोड़ रुपए से बदलेगी बिहार के इस रेलवे स्टेशन की तस्वीर, तीन साल के भीतर यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएँ
Bihar News-बिहार में रेलवे के द्वारा स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तेजी से चुनिंदा स्टेशनों पर तेज़ी से चल रहा है| इसी कड़ी में आपको बता दें कि बिहार के चर्चित व मशहूर छपरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए रेलवे बोर्ड ने मोहर लगा दी है| जिसके बाद इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है| अब बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा|
मिली रिपोर्ट के अनुसार छपरा रेलवे स्टेशन को हाईटेक सुविधा के साथ अपग्रेड किया जाएगा | जिससे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सभी सुविधा मुहैया कराए जाएंगे| निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को किसी तरह के परेशानी का सामना ना करना पड़े इसका खासकर रेलवे रखेगी ध्यान।
3 साल में बदल जाएगी तस्वीर
छपरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 36 महीना का समय लगने के आसार है| उसके बाद स्टेशन का नया रूप देखने को मिलेगा| यात्रियों की सुख-सुविधा को देखते हुए किया जाएगा निर्माण कार्य| छपरा रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ बेहतर संपर्क पथ का निर्माण होना सुनिश्चित हुआ है|इसके निर्माण हो जाने से आसपास के लोगो को मिलेगा ढेरो लाभ|
ये भी पढ़े:-बिहार में खुला सबसे सस्ता टायर दुकान, कम पैसों में पुराने टायर को करें नया; देखे प्राइस

बैठक के दौरान उठी थी आवाज
जानकारी के आपको बता दें कि वाराणसी रेल मंडल के पिछले बैठक में छपरा जंक्शन के पुनर्विकास को लेकर स्थानीय सांसद श्री रुडी ने बैठक में रखा था प्रस्ताव, उस बैठक में तमाम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी समेत मंडल के गणमान्य लोग थे मौजूद सबकी सहमति के बाद पुनर्विकास का दिया गया था आश्वासन
रेलवे ने सांसद जी की मांग पूरी करते हुए छपरा जंक्शन के सौंदर्यीकरण से संबंधित परियोजना को अंतिम रूप दे दिया है। छपरावासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है| सोशल मीडिया के जरिए सांसद महोदय को मिल रही है ढेरों बधाइयां व प्यार
जानिए क्या है पूरा प्लान
एक मीडिया को इंटरव्यू देते हुए सांसद महोदय बताया EPC(इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) मॉडल योजना को अपग्रेड किए जाएंगे| विश्वास दिलाते हुए कहा आगमी 36 महीना के अंदर में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा| इस योजना के अंतर्गत छपरा स्टेशन के दोनों ओर संपर्क पदों का निर्माण कराया जाएगा| स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य बहुत जल्द शुरू होगा|

पूर्वोत्तर रेलवे के उच्च अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रेल मंत्रालय ने बिहार के कई स्टेशन के आधुनिकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नई निति तैयार की है|जिसके तहत स्टेशन का ने रूप के निर्माण किया जा रहा है|
रेलवे स्टेशन के विकाश योजना के अंतर्गत शहर के मुख्य व चर्चित स्थान को विकसित किए जाने की कोशिश रेलवे के द्वारा की जा रही है| इसके लिए लगातार बैठक किया जा रहा है और साथ ही साथ आपको बता दे की इस प्रोजेक्ट के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है|

