KK पाठक ने दिया गुड न्यूज़, बिहार में हर साल होगी 40 हज़ार शिक्षकों की भर्ती

40 thousand teachers will be recruited every year in Bihar

बिहार में हर साल होगी 40 हज़ार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती, जी हां बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। 40 हज़ार से अधिक भारती प्रत्येक साल आयोजित कराई जाएगी। यह खुशखबरी बिहार के कड़क आईएएस अधिकारी शिक्षा विभाग के ऊपर मुख्य सचिव के पाठक के द्वारा दिया गया है।

मुख्य सचिव के के पाठक का बड़ा ऐलान

शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के के पाठक के द्वारा बहुत बड़ी खुशखबरी दे दी है। ट्रेनिंग ले रहे हैं डीएलएड के छात्र-छात्राओं से केके पाठक ने जानकारी देते हुए खुद कहा आज से ही आप सभी आदत डालें हर दिन समय से स्कूल आने की,अपने जिम्मेवारी को समझिये।

केके पाठक ने कहा “आप लोग बढ़िया से तैयारी करिए हर साल अगस्त महीने में 40 हज़ार शिक्षकों की बहाली निकल जाएगी”। इस खबर को सुनने के बाद सभी अभ्यर्थी मीटिंग हॉल में ही झूम उठे। के के पाठक के इस ऐलान के बाद सभा में ताली गूंजने लगी।

मोतिहारी पहुंचकर किया औचक निरीक्षण

शिक्षा विभाग के अपर सचिव अपने कड़क अंदाज से हमेशा सुर्खियां में बने रहते हैं। इसी कड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान के के पाठक एकाएक मोतिहारी पहुंचे, जिले के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

तुरंत एक्शन में आने वाले इस अधिकारी के आने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और शिक्षण विभाग अलर्ट मोड आ गया। आपको बता दे की केके पाठक के साथ जिला अधिकारी और अन्य अधिकारी निरीक्षण में शामिल है।

40 thousand teachers will be recruited every year in Bihar

चारों तरफ खुशी का माहौल

के के पाठक एक और जहां जिले के विद्यालय के निरीक्षण के दौरान काफी हंसते हुए दिखे और कई लोगों को निरीक्षण के दौरान दांत भी लगाई। कुल मिलाकर देखें तो वह बिल्कुल ही अलग अंदाज में दिखे। केके पाठक का स्वागत हर एक स्कूल में बच्चे एवं शिक्षकों के द्वारा किया गया।

केके पाठक के पहुंचने के बाद स्कूल के प्राचार्य और लोगों ने बुके देकर स्वागत किया और उनके काम की जमकर सराहना भी किया। वहीं प्रशिक्षण कर रहे छात्र-छात्राओं सहित ट्रेनिंग एवं नियोजित शिक्षकों के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं प्राचार्य ने तालिया की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

बड़ी घोषणा

मोतिहारी पहुंचे क पाठक ने बड़ी घोषणा करते हुए छात्रों को बताया कि अब उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है बिहार सरकार अब प्रत्येक साल कम से कम 40 हज़ार शिक्षकों के बहाली करने जा रही है

उसके साथ-साथ उन्होंने शिक्षकों को कई तरह की जानकारी दी और सर भी दिया और कहा अभी सही समय से स्कूल आने की आदत डालें क्योंकि यही आगे यही से पढ़ना है और यहीं पर पढ़ना है।

ऐसे में नेक्स्ट बिहार टीम आप सभी से निवेदन करता है कि यदि आप भी शिक्षक बनने की सोच रहे तो बिना कुछ सोच अभी से ही तैयारी में जुट जाएं।40 हजार पदों पर शिक्षक की बहाली प्रत्यक्षण सरकार की बहुत बड़ी कम है। जिससे बिहार में बेरोजगारी की समस्या बिल्कुल ही समाप्त हो सकती है।

यह भी पढ़ेBihar Airport News : बिहार के इस एयरपोर्ट से जल्द होगा उड़ान शुरू सरकार ने जमीन देने का किया ऐलान