Sarkari Yojana: बिहार में कीजिए स्ट्रॉबेरी की खेती, सरकार देगी 40 परसेंट की सब्सिडी, यहाँ करे आवेदन

Vikas Kumar
40 percent subsidy on strawberry cultivation in bihar
Sarkari Yojana: बिहार में कीजिए स्ट्रॉबेरी की खेती, सरकार देगी 40 परसेंट की सब्सिडी, यहाँ करे आवेदन

अब देश के किसान परंपरागत खेती के अलावा बागवानी फसलों में भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जिससे किसानों को अच्छी कमाई भी हो रही है। इसके लिए केंद्र के साथ-साथ  राज्य स्तर पर भी सरकारें किसानों की मदद कर रही है।

इसी क्रम में बिहार सरकार ने किसानों को बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल आमतौर पर ठंडे इलाकों में उगाई जाने वाली स्ट्रॉबेरी अब बिहार के खेतों में भी लहलहाएगी।

इसके लिए बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (Ekikrit Bagvani Vikas Mission Yojana 2023) के तहत किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती पर सब्सिडी देगी।

बिहार सरकार की इस योजना से न केवल किसानों को राज्य में बागवानी फसलों की खेती का नया विकल्प मिलेगा, बल्कि बाजार में स्ट्रॉबेरी की बढ़ती मांग भी पूरी होगी। आइए जानते हैं किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती करने पर कितनी सब्सिडी मिलेगी और इसके लिए कैसे आवेदन करना होगा?

बिहार में स्ट्रॉबेरी की खेती पर 40 प्रतिशत सब्सिडी

बिहार सरकार राज्य के अंदर काफी तेजी से बागवानी को बढ़ावा दे रही है। दरअसल सरकार बिहार के किसानों को बागवानी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

40 percent subsidy on strawberry farming in bihar
बिहार में स्ट्रॉबेरी की खेती पर 40 प्रतिशत सब्सिडी

इसी क्रम में सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत राज्य के किसानों को स्ट्रॉबेरी फल की खेती (Strawberry Fruit Cultivation) करने पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है।

इकाई लागत 1 लाख 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत बिहार के किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए 40 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए सरकार द्वारा इकाई लागत एक लाख 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर रखी गई है। यानी किसानों को सरकार द्वारा 50 हजार रुपये का सब्सिडी मिलेगी।

कैसे करे स्ट्रॉबेरी की खेती?

आपको बता दे की स्ट्रॉबेरी एक सर्द जलवायु वाली बागवानी फसल है। इसके बेहतर उत्पादन के लिए तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच होना बेहतर माना जाता है। वहीं इसकी खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है। जिसमें रसायनों के बिना ही कार्बनिक पदार्थों के भरपूर वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग फायदेमंद रहता है।

वहीं स्ट्रॉबेरी के बेहतर उत्पादन के लिए सीधा खेत में मेड़ बनाकर या फिर मल्च, लो टनल और पॉलीहाउस में भी उन्नत बीजों की बुवाई कर सकते हैं। जिससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा।

और पढ़े: Tomato Price: पटना में कल से मिलेंगे सस्ते टमाटर, मोदी सरकार ने आम आदमी को दी राहत

योजना के लिए कैसे करे आवेदन?

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और बागवानी फसलों की खेती करना चाहते हैं और बिहार सरकार की ओर से दिए जा रहे सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते है। तो इसके लिए आप बिहार सर्कार के कृषि विभाग के वेबसाइट https://horticulturebihar.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

इसके अलावा आप इस योजना से सबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़े: Farming Ideas: बिहार में होगा महंगे विदेशी फल की खेती, किसान हो जाएंगे मालामाल; जानिए कैसे

Follow:
I am Vikash Sah, seasoned blogger, SEO expert, and content writer with 5+ years of experience. Specializes in writing on various topics like Education, Jobs, Government Schemes, Travel, and Blogging. Join me on an informative journey.