Indian Railways: सिमुलतला से देवघर की यात्रा हुई आसान, 4 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का होगा ठहराव, देखिए टाइम टेबल और लिस्ट

4 pairs of Shravani Mela special trains will stop at Simultala

Indian Railways Train Alert: हाल ही मे  रेलवे के द्वारा सहरसा से भागलपुर तक श्रावणी मेला ट्रेन शुरू किया गया है और अब रेलवे ने कांवरियों को विशेष सुविधा देने के लिए झाझा और जसीडीह के बीच सिमुलतला स्टेशन पर भी मेला स्पेशल ट्रेनों को रोकने की परमिशन दे दी है। अगर आप इस रूट से यात्रा कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की  हो सकती है।

सावन 2023 इस साल सावन की शुरुआत से ही शिव भक्तों को रेलवे की तरफ से विशेष ट्रेनों की सौगात मिलने की शुरुआत हो गई थी और सहरसा और भागलपुर के बीच पिछले दिनों शुरू की गई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन से भक्तों के बीच खुशी का माहौल है, वही अब रेलवे ने शिव भक्तों को एक और तोहफा दिया है।

आपको बता दें कि झाझा से जसीडीह के बीच श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने सिमुलतला स्टेशन से श्रद्धालुओं को बाबा की नगरी पहुंचाने के लिए 4 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को तत्काल प्रभाव से सिमुलतला स्टेशन पर ठहराव की अनुमति दे दी है।आपको बता दें कि इन ट्रेनों के ठहराव से देवघर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

4 pairs of Shravani Mela special trains will stop at Simultala

किन ट्रेनों का होगा ठहराव

आपको बता दें कि झाझा और जसीडीह के बीच सिमुलतला स्टेशन से श्रद्धालुओं को देवघर तक पहुंचाने के लिए इन गाड़ियों को ठहराव की अनुमति मिली है। इनमें

  • गाड़ी संख्या 03511/ 03512 आसनसोल- पटना -आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 03244/ 03243 दानापुर -जसीडीह- दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 03698/ 03697 जसीडीह -गया- जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 03688/ 03687  गया -जसीडीह- गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन शामिल है।

क्या होगा प्रस्थान का समय

4 pairs of Shravani Mela special trains will stop at Simultala

  1. गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल -पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सिमुलतला स्टेशन 19:00 बजे पहुंचेगी और 19:02 बजे खुलेगी यानी स्टेशन पर इस गाड़ी का ठहराव सिर्फ 2 मिनट के लिए होगा। वापस लौटते वक्त गाड़ी संख्या 03512 पटना -आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल स्टेशन 5:00 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद 5:02 बजे प्रस्थान करेगी।
  2. गाड़ी संख्या 03244 दानापुर -जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल स्टेशन 12:20 बजे पहुंचकर 12:22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी और वापसी में गाड़ी संख्या 03243 जसीडीह -दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सिमुलतला स्टेशन से 2 मिनट के ठहराव के बाद 14:51 बजे खुलेगी
  3. गया- जसीडीह मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 03698 ,सिमुलतला स्टेशन 5:00 बजे पहुंचकर 5:02 बजे खुलेगी और वापस लौटते वक्त गाड़ी संख्या 03697 जसीडीह -गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सिमुलतला स्टेशन 8:04 बजे पहुंच जाएगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद 8:06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  4. गया -जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 03688, स्टेशन 9:00 बजे पहुंचकर 2 मिनट रुकेगी और 9:02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी वापस लौटते वक्त गाड़ी संख्या 03687 जसीडीह- गया का श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 11:24 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर  वहा से 11:26 बजे खुलेगी

NOTE: आपको बता दें कि इन सभी ट्रेनों का सिमुलतला स्टेशन सिर्फ 2 मिनट के लिए ठहराव होगा।