पटना NIT की छात्रा को Google की ओर से 32 लाख का पैकेज, इसके लिए कई ऑफर किये रिजेक्ट

32 lakh package from Google to the student of Patna NIT

गूगल जैसी कंपनी में काम करने की छह हर युवा करता है। इस सपने को एनआईटी पटना की छात्रा पायल खत्री (Patna NIT Student Payal ) ने मेहनत के दम पर मिसाल कायम किया।

दिग्गज आइटी और सर्च इंजन कंपनी गूगल ने पायल को 32 लाख रुपये सालाना के पैकेज (Payal Got 32 Lakh Package From Google) पर प्लेसमेंट ऑफर किया।

Payal Khatri a student of NIT Patna
एनआईटी पटना की छात्रा पायल खत्री

इस ऑफर को मिलने के साथ ही पायल NIT की पहली ऐसी छात्रा बन गई हैं। जिन्हें स्टडी के दौरान ही ये सफलता मिली है. पायल संस्थान के 2018-22 की कम्प्यूटर साइंस की छात्रा हैं।

पटना NIT की छात्रा पायल को मिला गूगल से ऑफर

बता दें कि पायल मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के शारदा नगर की निवासी हैं। दो बहनों में छोटी पायल की बड़ी बहन सीए फाइनल ईयर की छात्रा हैं।

Patna NIT student Payal got offer from Google
पटना NIT की छात्रा पायल को मिला गूगल से ऑफर

पायल के पिता दीपक खत्री प्रिंटिंग और डिजाइनिंग का काम करते हैं। जबकि मां हिमांशी खत्री हाउसवाइफ हैं। गूगल से 32 लाख रुपये का सलाना पैकेज का ऑफर मिलने से छात्रा के परिजनों में काफी खुशी है।

पायल को 4 कंपनियों से मिला ऑफर

पायल ने बताया कि उनको ये सफलता टारगेट स्टडी आर गहनता के साथ विषय की समझ के कारण मिली है। एनआईटी पटना के शैक्षणिक वातावरण के बारे में पायल ने बताया कि स्टडी तो बेहतर मिली ही, टीचर्स ने भी बहुत सहयोग किया।

Payal said that apart from Google she also got offers from three other companies.
पायल ने कहा कि उन्हें गूगल के अलावा तीन अन्य कंपनियों से भी ऑफर मिला

पायल ने कहा कि उन्हें गूगल के अलावा तीन अन्य कंपनियों से भी ऑफर मिला है। इनमें दिग्गज आईटी कंपनी ATLASSION ने पायल को 55 लाख रुपए सलाना, अमेरिकन एक्सप्रेस ने 15 लाख रुपए सलाना तथा इन्फो एज ने 15 लाख रुपए सलाना का पैकेज ऑफर किया है। पायल का कहना है कि गूगल उनकी ड्रीम कंपनी है इसलिए वो वहीं ज्वाइन करेंगी।

5 राउंड के बाद हुआ चयन

अपनी सफलता को ईटीवी भारत के साथ शेयर करते हुए पायल ने बताया कि वैसे तो प्लेसमेंट ऑफलाइन होता है। लेकिन कोरोना की वजह से इस बार ऑनलाइन मोड में प्लेसमेंट सेशन का आयोजित की गई थी।

Payal got selected in Google after 5 rounds
5 राउंड के बाद पायल का सलेक्शन गूगल में हुआ

5 राउंड के बाद पायल का सलेक्शन गूगल में हुआ। हर राउंड में कोडिंग से जुड़े सवाल पूछे गए। संस्थान के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज सह फैकल्टी प्रोफेसर सम्राट मुखर्जी ने बताया कि संस्थान के छात्रों को लगातार मिल रही सफलता से एनआईटी पटना लगातार बेहतर कर रहा है।

हमारी भी कोशिश इन स्टूडेंट्स की बेहतर मदद करने की है ताकि एनआईटी पटना का और नाम हो।