वैष्णो देवी दर्शन के लिए बिहार से साइकिल पर निकले 12 युवा, 13 साल से लगा रहे हैं हाजिरी

12 youths from Bihar set out on cycles to visit Vaishno Devi

Bihar News-भारत देश में भगवान के प्रति आस्था अटूट होती है।कई लोग भगवान को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग तरीके से पूजा-पाठ व आराधना रोजाना किया करते हैं।इसी का मिसाल पेश करते हुए बिहार राज्य के आरा जिला के रहने वाले 12 भक्तों ने दिया है।

साइकिल से वैष्णो देवी निकले 12 भक्त

माता रानी के गानों पर थिरकते  यात्रा के लिए निकल गया श्रद्धालु, स्थानीय लोगों ने पूरे ढोल नगाड़े और डीजे बजा कर दीया विदाई। सभी 12 भक्तों को ढेरों शुभकामनाएं मिले, धूमधाम से जगदीशपुर नगर से जम्मू कश्मीर के लिए निकला जत्था।

भक्तों ने साइकिल यात्रा पर निकलने से पहले स्थानीय बाबा योगेश्वर नाथ,महावीर मंदिर,दुर्गा मंदिर,काली मंदिर में माथा टेक कर सुखद यात्रा के लिए किया कामना। जानकारी के लिए बता दें कि यात्रा पर निकालने के दौरान गांव वाले की जुटी रही भीड़।

12 youths from Bihar set out on cycles to visit Vaishno Devi

ये भी पढ़े:-पहाड़ियों के बीच स्थित यह है बिहार का सबसे खूबसूरत झील, मानसून में अलग ही दिखता है नजारा

25 दिन में पूरी हो जाएगी यात्रा

साइकिल के माध्यम से माता वैष्णो देवी की यात्रा करने निकले हैं,आरा जिले के 12 भक्त, बता दें कि इन सभी भक्तों का घर जगदीशपुर में है।आसपास के सभी लोग खुशी से ढोल नगाड़ा बजा कर साइकिल यात्रा की शुरुआत करवाई।

साइकिल यात्रा से वैष्णो देवी जा रहे युवकों ने बताया की 25 दिन में हमारी यात्रा पूरी हो जाएगी।जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले भी ये युवा साइकिल से माता वैष्णो देवी के धाम जाने का कारनामा इन भक्तों के द्वारा किया जा चुका है।

साल 2010 से साइकिल से जाते हैं वैष्णो देवी

इस यात्रा के निर्देशक गणेश प्रसाद ने बताया हम सभी साल 2010 से प्रत्येक साल भक्तों का जत्था साइकिल से मां वैष्णो देवी धाम के दर्शन के लिए जाते हैं। प्रत्येक साल पूरे धूमधाम से सारे गांव वाले देते हैं विदाई और मंगल यात्रा की करते हैं कामना

इस यात्रा में जगदीशपुर नगर पंचायत के डीएम रोड निवासी व यात्रा के मार्गदर्शक गणेश प्रसाद केसरा संचालक विक्की कुमार गोंड,गुड्डू शर्मा,विशाल कुमार, राजु केसरी,पंकज कुमार,कुंदन ठाकुर,विजय शर्मा,मांजी कुमार,अजीत कुमार सोनी,रवि चौधरी इस साइकिल यात्रा में शामिल है।

12 youths from Bihar set out on cycles to visit Vaishno Devi

साइकिल यात्रा का रूट

माता वैष्णो देवी धाम जाने के लिए जगदीशपुर सोसायटी द्वारा नया टोला मोड नेशनल हाईवे 30 मुख्य मार्ग होते हुए। दिनारा मोहनिया वाराणसी विंध्याचल प्रयागराज नई दिल्ली आगरा कुरुक्षेत्र होते हुए जम्मू तक पहुंचेंगे श्रद्धालु।

इस यात्रा के दौरान जहां-जहां प्रमुख मंदिर मिलेंगे वहां पर रूक के करेंगे दर्शन। साइकिल से इतना लंबा सफर काफी कठिन होगा लेकिन वह कहावत है ना भक्ति में शक्ति उसी का प्रमाण देते हुए 25 दिन में युवा कर लेंगे अपनी यात्रा पूरी

ये भी पढ़े:-Bihar Weather: किसानों के लिए खुशखबरी, बिहार के 12 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान; इस दिन से होगी झमाझम बारिश