शहर की भीड़भाड़ से दूर ढूंढ रहे हैं सुकून के कुछ पल, तो इन गावों में पहुंचकर छूमंतर हो जाएगी आपकी सारी थकान

Peaceful Village in India: आजकल की बिजी लाइफ में घर से ऑफिस और ऑफिस से घर की दौड़ में इंसान शहर की भीड़ में खो सा जाता है। फिर इस भाग दौड़ वाली जिंदगी से कुछ समय का ब्रेक लेने के लिए शहर को छोड़ गांव का रुख करता है। भारत के गांव में कुछ अलग सुकून और शांति मिलती है जो शहर के हलचल, भीड़भाड़ और ट्रैफिक से दूर प्रकृति की गोद में कुछ खूबसूरत लम्हे गुजरते का मौका देते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत के कुछ ऐसे खूबसूरत गांव के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां आप आराम से दोस्तों या परिवार वालों के साथ एक यादगार वेकेशन गुजार सकते हैं।  साथ ही अपनी बिजी लाइफ से थोड़ा सा ब्रेक लेकर को नेचर की खूबसूरती को एंजॉय कर सकते हैं।

तलाश रहे हैं सुकून के कुछ पल, तो इन गाँव की ओर करें रुख

लंढौर, उत्तराखंड

बात जब नेचुरल ब्यूटी और शांति और सुकून की आती है तो उत्तराखंड का नाम दिमाग में सबसे पहले आता है। अगर आप अपनी बिजी लाइफ से थोड़ा सा ब्रेक देना चाहते हैं तो मसूरी के पास लंढौर गांव में एक छोटा सा वेकेशन प्लान कर सकते हैं जो आपकी सारी थकान को छूमंतर कर देगा।

Image Credit: tripoto.com

प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इस गांव में आपको नेचर के साथ-साथ एडवेंचरस एक्टिविटीज को भी एंजॉय करने का मौका मिलता है। यहां आपको अंग्रेजों के जमाने की बने हुए पुराने चर्च, साफ सुथरी गलियां, यूरोपीय शैली में बने कॉटेज और आसपास हरे भरे जंगलों से भरपूर पहाड़ देखने को मिलते हैं।

कुल मिलाकर उत्तराखंड के छोटे से गांव लंढौर की खूबसूरती किसी जन्नत से काम नहीं है और यहां की सुकून भरा माहौल आपके मन को एक अद्भुत शांति देती है।

खिमसर, राजस्थान

राजस्थान पूरे देश में सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने वाले राज्यों में से एक है। यहां आपको बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक घूमते फिरते नजर आ जाते हैं। राजस्थान की फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन से दूर खिमसर में आपको एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है।

Image Credit: oneindia.com

खिमसर गांव में आपको राजस्थान की अद्भुत संस्कृति और परंपराएं देखने को मिलती है। यहां का नागौर महोत्सव मवेशियों का सबसे बड़ा मेला माना जाता है जहां दूर-दूर से लोग मवेशियों की खरीदारी करने पहुंचते हैं। राजस्थान की रेत के बीच बसे इस गांव में आपका स्वागत राजस्थानी परंपरा से किया जाता है। चार-पांच दिन के हॉलीडे में आप खुद को भी भीड़भाड़ से दूर गांव के इस परिवेश में का एक हिस्सा महसूस करने लगते हैं।

पूवर, केरल

सुकून भरे हॉलीडे के लिए आप केरल राज्य के तिरुवंतपुरम जिले के पूवर गांव को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। हरियाली और समुद्री बीचों से घिरा हुआ यह खूबसूरत गांव आपको मन को रिलैक्स करने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। यहां आप हाउस पोर्ट और बैकवॉटर का एक्सपीरियंस भी इंजॉय कर सकते हैं।

यहां आपको नदी झील और समुद्र के संगम का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।पॉवर में विझिंजम मरीन एक्वेरियम और कोवलम सर्फ घूमने जरूर  जाएँ ।

लाचुंग, सिक्किम

समुद्र तल से 2400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सिक्किम का लाचुंग गांव आपको मेट्रो सिटीज की भीड़ भाड़ से दूर नेचर की में होने का एहसास दिलाता है। बेशुमार खूबसूरती के बावजूद भी इस लोकेशन पर अभी तक बहुत ज्यादा पर्यटक नहीं आते हैं। जिसकी वजह से आज भी यहां की नेचुरल ब्यूटी बरकरार है।

Image Credit: medium-com

भीड़भाड़ भी भर से दूर बर्फ के पहाड़ों से घिरा हुआ यह गांव आपकी वेकेशन सुकून और शांति से एंजॉय करने के लिए परफेक्ट लोकेशन है । यहां पर आपको देसी से ज्यादा विदेशी पर्यटक देखने को मिलते हैं। यहाँ आप लाचुंग मठ,गर्म पानी के झरने, युमथांग वैली जिसे फूलों की घाटी भी कहा जाता है , भी एक्सप्लोर  कर सकते हैं ।

मलाना, हिमाचल प्रदेश

शहर के शोर शराबे  से दूर हिमाचल का मलाना गाँव अपनी अद्भुत खूबसूरती से सराबोर  और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। कुल्लू जिले में स्थित यह गांव अपनी अनूठी धार्मिक परंपराओं से पर्यटकों का मन मोह लेता है।

Image Credit: holidayrider.com

यदि आपको रोमांचक अनुभवों का शौक है, तो यह खूबसूरत गांव आपके लिए जन्नत से कम नहीं है। इसके अलावा, सर्दियों के मौसम के दौरान यात्रा करने से आपको मनमोहक बर्फबारी देखने का अवसर मिलेगा।