ट्राई करना चाहते हैं कुछ हटके, तो भारत की इस सबसे सुस्त ट्रेन के ना भूलने वाले सफर को एक बार जरूर करें एंजॉय
Indian Slowest Train: कहते हैं अगर मंजिल के साथ-साथ सफर भी खूबसूरत हो जाए तो यात्रा का आनंद दुगना हो जाता है। भारत में यात्रा करने के लिए रेलवे और सड़क मार्ग सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाते हैं। प्रकृति की खूबसूरती और कुदरत हजारों को इंजॉय करने के लिए रेलवे ने कई बेहतरीन ट्रेनों की सर्विस दी है, जिसमें आप अपने टूरिस्ट डेस्टिनेशन के साथ-साथ सफर को भी एंजॉय कर सकते हैं।
आज हम आपको भारत की सबसे स्वस्थ लेकिन सबसे बेहतरीन नजरों को दिखाने वाली टॉय ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें यात्रा करने के बाद आप अपने सफ़र को जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। हम बात कर रहे हैं यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर में शामिल नीलगिरि माउंटेन टॉय ट्रेन की। तो चलिए अब हम आपको नीलगिरी माउंटेन टॉय ट्रेन के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं-

नीलगिरि माउंटेन टॉय ट्रेन यात्रा
- इस ट्रेन की शुरुआत अंग्रेजों द्वारा 1899 में करवाई गई थी। नीलगिरी माउंटेन रेलवे द्वारा संचालित यह ट्रेन भारत की सबसे स्लो ट्रेन भी मानी जाती है।
- यह ट्रेन की यात्रा तय करने में 5 घंटे से भी अधिक का समय लगाती है।
- भारत की सबसे धीमी ट्रेन होने की इस ट्रेन की यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में आती है तमिलनाडु पहुंचते हैं। क्योंकि इस यात्रा में आपको प्रकृति की अद्भुत सुंदरता हरे-भरे पहाड़, पहाड़ी ढलानों, चाय के बागानों ,ऊंची और घुमावदार सुरंगों और बहुत से मंत्रमुग्ध कर देने वाले नज़ारों के दर्शन होते हैं।
- समुद्र तल से 1,069 फीट से 7,228 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह ट्रैक एशिया का सबसे खतरनाक ट्रेक होने के साथ-साथ सबसे खूबसूरत ट्रैक भी माना जाता है।
- नीलगिरी पहाड़ों की संरचना के हिसाब से काफी ऊंचा नीचा है जिसकी वजह से यहां पर ट्रेन को चलाना इंजीनियरिंग का एक सफल उदाहरण है।
- नील और क्रीम कलर से बनाई गई ट्रेन देखने में बहुत ही आकर्षक लगती है। इसके डब्बे लकड़ी के बनाए गए हैं, जिसमें बड़े-बड़े खिड़कियां हैं जिससे आप बाहर का खूबसूरत और दिलकाश नजारा बड़ी आसानी से देख सकते हैं।
- ट्रेन में जनरल किसी भी किसी भी कैटेगरी में यात्रा कर सकते हैं।
- यात्रा के दौरान आपको बादलों के ऊपर चलने का एहसास होता है, क्योंकि इस टॉय ट्रेन यात्रा के दौरान आप पहाड़ों की धुंध और कोहरे से होती हुई कई आकर्षक लोकेशन जैसे वेलिंगटन, केलर, लवडेल कुन्नूर, व् ऊटाकामुंड होकर गुज़रते हैं।
- ये ट्रेन तमिलनाडु नीलगिरी पहाड़ों के बीच स्थित मेट्टुपालयम से शुरू होकर ऊटी तक की यात्रा करती है ।
- पूर्वी यात्रा में आपके साथ स्टॉपेज मिलते हैं जिसमें कल्लार, एडरली, हिलग्रोव, रननीमेड, कटेरी रोड, कुन्नूर और लवडेल शामिल है।
नीलगिरी माउंटेन टॉय ट्रेन की टाइमिंग
बात करें इस टॉय ट्रेन की टाइमिंग तो नीलगिरि माउंटेन रेलवे ट्रेन सुबह 7.10 बजे मेट्टुपालयम से रवाना होती है और दोपहर 12 बजे ऊटी पहुंचती है।
आईआरसीटीसी के अनुसार, अपनी वापसी यात्रा पर, ट्रेन दोपहर 2 बजे ऊटी से शुरू होती है और शाम 5.35 बजे मेट्टुपालयम पहुंचती है। इसके मार्ग के प्रमुख स्टेशनों में कुन्नूर, वेलिंगटन, अरावनकाडु, कैटी और लवडेल शामिल हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप नीलगिरी माउंटेन टॉय ट्रेन की यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। इस ट्रेन में यात्रा के दौरान गंदगी बिल्कुल भी ना फैलाएं ऐसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है।
यदि आप पीक सीज़न के दौरान यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि आप अपने टिकट पहले से बुक कर लें। अन्यथा, अंतिम समय में अनारक्षित सीटों वाले जनरल डिब्बे में भी टिकट प्राप्त करना संभव नहीं होगा।

