|

क्या सुना है कभी ऐसा शेयर? मात्र 10 महीने में दे डाला 770% का रिटर्न, अब है बोनस शेयर देने की तैयारी

फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री से जुड़ी एक छोटी कंपनी नायसा सिक्योरिटीज लिमिटेड (Naysaa Securities) अपने निवेशकों को तोहफा देने जा रही है. स्मॉल-कैप कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 15:10 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है. यानी, कंपनी हर 10 शेयर पर 15 बोनस शेयर देगी. बता दें कि नायसा सिक्योरिटीज के शेयर, जो इस सप्ताह की शुरुआत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे।

नायसा सिक्योरिटीज लिमिटेड (Naysaa Securities) ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बुधवार 23 नवंबर 2022 को मीटिंग हुई है. माइक्रोकैप कंपनी के बोर्ड ने बैठक में शेयरधारक की मंजूरी के बाद प्रत्येक 10 शेयरों के लिए 15 शेयरों के अनुपात में पूरी तरह से भुगतान किए गए बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है.

नायसा सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयरों में इस साल 770% का उछाल आया है. कंपनी के शेयर 11 जनवरी 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 20.24 के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद से अब तक 771.78 प्रतिशत मजबूत हुआ. यह शेयर 10 प्रतिशत उछलकर 771.78 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 76.66 करोड़ रुपये है. 30 सितंबर तक इस कंपनी में प्रमोटरों की 46.92 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

कंपनी बोर्ड ने कंपनी की मौजूदा अधिकृत शेयर पूंजी को 4.40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11 करोड़ रुपये करने और बाद में कंपनी के एसोसिएशन के ज्ञापन में बदलाव करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो शेयरधारक की मंजूरी के अधीन है. यह 19 दिसंबर को एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) भी करेगा.

कंपनी ने हाल ही में राइट्स इश्यू की घोषणा की थी, जो इस साल सितंबर में एक्स-डेट हो गया. नायसा सिक्योरिटीज राइट्स इश्यू का इश्यू साइज 100 रुपये प्रति शेयर पर 868,000 इक्विटी शेयरों का था, जो कुल मिलाकर 8.68 करोड़ रुपये था. कंपनी के शेयरधारक रिकॉर्ड तिथि पर प्रत्येक 4 इक्विटी के लिए 1 शेयर की सदस्यता लेने के हकदार थे.