बिहार के इस जिले में बनेगी सेल्फी प्वाइंट, आयोग ने जगह चिन्हित कर मांगी रिपोर्ट
बिहार में यदि टूरिस्ट प्लेस यानी घूमने वाले जगह की बात की जाए तो ज्यादातर लोग बिहार के कुछ एकाद गिने-चुने पर्यटन स्थल के बारे में ही जानते होंगे जैसे कि गया, राजगीर, पटना इत्यादि शहरों के बारे मे पर बहुत कम लोगों को यह मालूम होगा कि बिहार के लगभग सभी जिले में कुछ न कुछ खास एवं वहां भी पर्यटन स्थल मौजूद है तो सरकार द्वारा इन सभी पर्यटन स्थलों को लोगों में चर्चित करने के लिए एक नई योजना लाई है जिसके तहत बिहार के हर जिले के पर्यटन स्थलों पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाई जाएगी चलिए इसके बारे में विशेष रूप से जानते हैं।

आपको बता दूं कि बिहार राज्य में देश के विभिन्न जिले एवं विदेशों से आए पर्यटको के लिए पर्यटक विभाग ने बिहार के सभी पर्यटक स्थल पर सेल्फी प्वाइंट बनाने का फैसला किया है और इस विषय पर सभी जिल को दिशा निर्देश दिया गया है की हर जिले के पर्यटक स्थल पर अलग-अलग तरह से सेल्फी प्वाइंट बनाई जा सके जिससे पर्यटकों को आकर्षित भी कर सके पर फिलहाल राज्य भर में एकमात्र राजगीर के पांडू पोखर में ही सेल्फी प्वाइंट मौजूद है।
सरकार द्वारा इस योजना को तिन फेज में बांटी गई है, जिसमें सबसे पहले चरण में पटना, राजगीर, बांका, नालंदा, गया, वाल्मीकिनगर एवं रोहतास में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे जिसके काम अगले माह से शुरू की जाएगी जिसे लेकर विभागीय बैठक इस माह के अंत तक फिर से की जाएगी।

सेल्फी प्वाइंट बनाने के मुख्य मकसद, बिहार के पर्यटक विभाग द्वारा सभी पर्यटक स्थल पर सेल्फी प्वाइंट बनाने के पीछे सबसे मुख्य कारण यह है कि जब पर्यटक उस सेल्फी प्वाइंट पर जाकर फोटो लेंगे और उस तस्वीर को अपने फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करेंगे तो इससे बिहार पर्यटक स्थलों की काफी बॉन्डिंग होगी साथ ही बिहार के लगभग सभी पर्यटक स्थलों को सोशल मीडिया से जोड़ने का निर्णय भी लिया गया है।

