खाने में टेस्टी हरी मिर्च फ्राई बनाये जो खाने के स्वाद को दोगुना कर दे

आज हम सीखेंगे हरी मिर्च फ्राई बनाने की रेसिपी जो आपके खाने को एक अलग ही स्वाद देगा और या खाने में बहुत ही ज्यादा चटपटा स्वादिष्ट लगता है और साथ में बनाने में भी बहुत ही ज्यादा आसान होता है तो आइए बिल्कुल भी देर न किए हुए आज हम सीखते हैं हरी मिर्च फ्राई बनाने की रेसिपी:-

हरी मिर्च फ्राई बनाने की सामग्री:-
250-ग्राम हरा मिर्च
1/2 -नींबू
2-चुटकी हीग
1.1/2-टेबल स्पून दरदरा सौफ
1/2-टेबल स्पून हल्दी
1/2-टेबल स्पून जीरा
1/2-टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर
1/2-टेबल स्पून गरम मसाला
1-टेबल स्पून धनिया पाउडर
अवस्यकतानुसार -तेल
स्वादानुसार -नमक

हरी मिर्च फ्राई बनाने की विधि :-
हरी मिर्च फ्राई बनाने के लिए सबसे पहले आप गैस पर एक कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें हींग और जीरा डालकर चटकने दे ।

फिर आप उसमें हरा मिर्च डाल कर के उसे 2 से 3 मिनट तक भूनें फिर आप उसमें सारे मसाले यानी कि लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला धनिया पाउडर सौफ हल्दी नमक और नींबू निचोड़ करके डालें और इसे 5 से 6 मिनट तक ढक करके धीमी आंच पर पकने दें।

फिर जब ये अच्छे से पक जाए तब फिर आप उसके ऊपर से नींबू निचोड़ कर के उसे सर्व करें ।

तो दोस्तों तैयार है आपका गरमा गरम एवं स्वादिष्ट हरी मिर्च फ्राई।