कोईलवर पुल के द्वारा अब बिहार से UP सफ़र होगा आसान, जाने रूट और उद्घाटन

वर्तमान बिहार के शहर एवं बिहार राज्य की सीमा से सटे कई अन्य राज्यों के बीच सड़क निर्माण को लेकर कई अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें से कुछ अभी कार्यरत हैं तो वहीं कुछ का कार्य संपूर्ण होने को है दरअसल हाल ही में उद्घाटन होने वाली कोईलवर पुल ना कि सिर्फ दो राज्यों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई गी बल्कि इसके साथ-साथ दक्षिण बिहार के कई जिले सीधी तौर पर पटना से सुगम तक के संपर्क में जुड़ जाएंगे।

आपको बता दूं कि बिहार में एक और बहुप्रतीक्षित सड़क पुल का सपना साकार होने जा रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं पटना से भोजपुर को जोड़ने वाली सोन नदी पर बने कोईलवर पुल के दूसरे लेनी यानी डाउनस्ट्रीम के निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इस माह की 14 मई को इसका उद्घाटन भी किया जाना है केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस पुल की उद्घाटन करेंगे जो की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फूल के दूसरे लेन का शुभारंभ करते हुए इसे राष्ट्र को सौंपेंगे।

इस पुल के निर्माण के दौरान इसे पूरा करने में कई सारी चुनौतियां का सामना करना परा जिसके बाद बीते दिन महामारी के दौरान इसकी कार्य निर्माण प्रगति रुक गई थी हालांकि अब इस पुल के दोनों लेन के पूरा हो जाने से सोन नदी पुल इतिहास का निर्माण भी लगभग साकार हो जाएगा और 14 मई से हर दिन हजारों गाड़ियां यहां से फराटे गुजरेंगे इस पुल मैं कुल 6 लाइन है जो कि 30 मीटर चौड़ी और 1.528 किलोमीटर का है इसमें एक लेन की चौड़ाई लगभग 16 मीटर है इसकी लागत करीब करीब 825 करोड़ रुपए की है।