अब घर बनाना आसान नहीं बढ़ रही है छड़, बालू, सीमेंट की कीमतें, देखे रेट लिस्ट

भवन, इमारत या फिर घर ईत्यादि निर्माणकारी सामग्री की बढ़ती कीमतों ने तो बिहार की रियल एस्टेट वाले सेक्टर तो मानो जैसे अब थमने सी लगी है वर्तमान में अगर आप अपने घर बनाने की सोच रहे हो तो एक बार मार्केट से इन मटेरियल की कीमतों को अवश्य जान ले क्योंकि इन सभी के कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है वैसे इन सारी चीजों का प्रभाव खुद सरकार के योजना एवं विकास पर भी पड़ेगी वैसे तो बीते दिनों में बंदिश के वजह से आम जनता को घर, अपार्टमेंट की आवश्यकता महसूस हुई जिसकी वजह से इन सभी के निर्माण में तेजी से इजाफा हुई थी जिसमें लोगों द्वारा बैंकों से गृह लोन आदि लेकर सहूलियत से बना लिया जाता था।

इन कच्चे सामग्री के साथ साथ टाइल्स के दाम भी बढ़े

वर्तमान में बन रहे सभी घर, इमारतों में तो ज्यादातर लोग टाइल्स का इस्तेमाल करते हैं और बेशक यह हमारे घर की शोभा भी बढ़ाता है लेकिन सीमेंट, छड़ एवं बालू जैसे आदि सामग्री के साथ-साथ अब इसके रेट में भी इजाफा हुई है जोकि पहले के तुलना में 10 से 15 रुपया की वृद्धि हुई है जो टाइल्स की कीमत 35 रुपया फुट हुआ करती थी अब वह बढ़कर 40 से 45 रुपया हो गई है।

आपको बता दूं कि पहले इन सभी चीजों पर 12 प्रतिशत की जीएसटी ली जाती थी जो कि वर्तमान के माह अप्रैल से 18 प्रतिशत कर दी गई है वर्तमान में इन सामग्रियों की कीमतों में 50 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है और खासकर पिछले 2 वर्षों में सीमेंट के दाम 270 रुपया से अब 420 रुपया हो चुकी है जहां तक छड़ की बात की जाए तो वह 2020 में 4200 रुपया से अब 2023 मे 9000 रुपया क्विंटल हो चुके हैं ऐसे और भी डाटा नीचे प्रसारित की जा रही है।

बाजार में निर्माण सामग्री की कीमत

सामग्री का नाम, अप्रैल 2022
छड़, 90000 प्रति टन
सीमेंट, 420 प्रति बैग
बालू , 5800 प्रति 100
छर्री सीएफटी, प्रति 100 सीएफटी 6000
ईंट सीएफटी, 16000 रुपये में हजार पीस